UP: सैफई में एक साथ मंच पर दिखा यादव परिवार, भतीजे अखिलेश ने छुए चाचा शिवपाल के पैर

यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले है। सपा के गढ़ में परचम फहराने के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी ने शिवपाल के करीबी रघुराज शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा है। मैनपुरी में कमल खिलेगा या फिर साइकिल से संसद का रास्ता तय होगा ये चुनाव के बाद आने वाले नतीजे तय करेंगे।

अखिलेश ने लिया चाचा का आशीर्वाद

फिलहाल के लिए तो बड़ी बात ये है कि मैनपुरी चुनाव ने एक बार फिर यादव परिवार को एक साथ एक ही मंच पर खड़ा कर दिया है। चाचा भतीजे की बीच की दूरियां एक बार फिर कम हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी के लिए खुद प्रचार करने मैदान में उतरे हैं और के साथ चाचा शिवपाल भी मौजूद हैं।

पूरा यादवा परिवार इटावा के सैफई में एक मंच पर के साथ दिखाई दिया। इस दौरान भतीजे ने चाचा के पैर छू कर आशीर्वाद लिया और शिवपाल ने फूलों से अखिलेश का स्वागत किया।

चाचा मान गए

गौरतलब है कि पिछले दिनों अखिलेश उनकी पत्नी डिंपल यादव शिवपाल के घर रूठे चाचा को मनाने पहुंचा थे। वो दोनों शिवपाल को मनाने में कामयाब रहे। एक बार फिर भतीजे के सिर पर चाचा ने हाथ रख दिया। वहीं आपको बता दें कि शिवपाल के मान जाने के बाद पहली बार अखिलेश और चाचा एक साथ एक मंच पर दिखे।

ये भी पढ़े-Sirathu: ट्रामा सेंटर की खुली पोल, छूते ही टूटा दीवार का प्लास्टर, SP विधायक बोली, ‘भ्रष्टाचार की कहानी यहीं खत्म नहीं होती’

 

Exit mobile version