UPITS 2025: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) का भव्य उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से राज्य की आर्थिक प्रगति, युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसरों से जोड़ने तथा आत्मनिर्भर भारत के विजन को उजागर किया। उन्होंने युवाओं से कहा, “अब समय आ गया है, जब युवाओं को जॉब क्रिएटर बनना होगा।” पीएम मोदी ने देश में स्वदेशी उत्पादन, मेक इन इंडिया और सेमीकंडक्टर निर्माण में यूपी की प्रमुख भूमिका की तारीफ की और निवेशकों से प्रदेश में पूंजी निवेश करने का आह्वान किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में आई औद्योगिक क्रांति, परंपरागत उद्यम को फिर से दिया गया जीवनदान, उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक विविधता को UP International Trade Show प्रतिबिंबित कर रहा है… pic.twitter.com/pXuEkufswV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 25, 2025
निवेश और आर्थिक विकास की दिशा
सीएम योगी ने बताया कि UPITS-2025 जैसे प्लेटफॉर्म निवेशकों को प्रदेश की संभावनाओं का मूल्यांकन करने का अवसर देते हैं। विशेष रूप से आईटी, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और सेमीकंडक्टर क्षेत्रों में यूपी वैश्विक हब बन रहा है। उन्होंने कहा कि ओडीओपी योजना के तहत छोटे उद्यमियों को बढ़ावा मिला है और वर्तमान में 2 करोड़ से अधिक युवा रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। 5 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग इस नवंबर में होगी, जिसमें प्रदेश के हर जिले में 100 एकड़ औद्योगिक विकास क्षेत्र शामिल होंगे।
जीएसटी सुधार और बाजारों में रौनक
सीएम ने जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से बाजार में नई जान आई है और छोटे व्यापारियों को राहत मिली है। ये बदलाव ‘वोकल फॉर लोकल’ को मजबूत करते हैं और निर्यात को दोगुना करने का अवसर प्रदान करते हैं। यूपी की वैश्विक पहुंच के साथ 80 से अधिक देशों से 550 से ज्यादा खरीदार ट्रेड शो में भाग ले रहे हैं।
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | Prime Minister Narendra Modi says, "… The changes in GST are structural reforms that will give wings to the country's growth story. GST registration will become easier, tax disputes will be fewer, and MSMEs will get speedy refunds…"… pic.twitter.com/omlDLoU1ep
— ANI (@ANI) September 25, 2025
पीएम मोदी का सशक्त संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अब किसी पर निर्भर नहीं रहेगा और जो कुछ भी देश में बनाया जा सकता है, उसे यहां ही विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज देश में बन रहे मोबाइल फोन का 55% यूपी में बन रहा है। पीएम ने स्वदेशी रक्षा उपकरणों के निर्माण पर जोर दिया और निवेशकों को यूपी में मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में उद्योग, युवा और निवेश का संगम देखने को मिला, जो उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय और वैश्विक आर्थिक मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा।