UPSC सिविल सेवा 2021 परीक्षा का हुआ जारी, बिजनोर की श्रुति शर्मा बनी टॉपर

UPSC CSE Result 2022 : यूपीएससी 2021, संघ लोक सेवा आयोग, का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. UPSC सिविल सेवा अंतिम परिणाम 2021 या CSE अंतिम परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

उम्मीदवार जो यूपीएससी सीएसई साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए थे,  वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन चयनित उम्मीदवारों की सूची देख सकते हैं.

श्रुति शर्मा ने हासिल की टॉप रैंक (UPSC civil services examination 2021)

यूपीएससी रिजल्ट 2021 के साथ यूपीएससी टॉपर्स 2021 की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस बार श्रुति शर्मा (Ritu Sharma) ने टॉप स्थान हासिल किया है और 2021 में आईएएस टॉपर बनी हैं. पहली बार इस साल सभी 4 टॉपर रैंक महिलाओं को मिली है. इससे पहले यूपीएससी 2020 के परिणाम में, बिहार के शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने यूपीएससी टॉपर बनने के लिए AIR 1 हासिल किया है.

UPSC Result 2021: कैसे चेक करें (UPSC civil services examination 2021)

टॉप 10 परीक्षा में महिलाओं का रहा दबदबा

इस परीक्षा में टॉप चार रैंक हासिल करने वाली महिलाएं हैं. श्रुति शर्मा को पहला स्‍थान मिला है तो दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल का नाम है. इसके बाद गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक, तो ऐश्वर्या वर्मा को चौथी रैंक मिली है. उत्कर्ष द्विवेदी को पांचवीं, यक्ष चौधरी छठी, सम्यक एस जैन को सातवीं, इशिता राठी को आठवीं, प्रीतम कुमार को नौवीं और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है.

रैंक- रोल नंबर- टॉपर्स
1- 0803237- श्रुति शर्मा
2- 0611497- अंकिता अग्रवाल
3- 3524519- गामिनी सिंगल
4- 5401266- ऐश्वर्या वर्मा
5- 0804881- उत्कर्ष द्विवेदी
6- 0834409- यक्ष चौधरी
7- 0886777- सम्यक एस जैन
8- 0801479- इशिता राठी
9- 1118762- प्रीतम कुमार
10- 6301529- हरकीरत सिंह रंधावा

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version