Urfi Javed को लगी भूख तो अपने ही ब्रालेट से तोड़कर खाने लगी फल

नई दिल्ली: आखिर किस तरह कुछ अलग करके सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफार्म पर छाना है ये उर्फी जावेद (Urfi Javed) से बेहतर कोई नहीं जानता। हर बार जिस तरह से उर्फी तैयार होकर आती हैं उनका लुक देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

Photo Credit @ urf7i Instagram

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/CqDKmHYsTxM/?utm_source=ig_web_copy_link

अपने लेटेस्ट पोस्ट में ये इंटरनेट सेंसेशन क्वीन कभी अपने डिजाइन किए हुए पुराने आउटफिट्स को दोहराते हुए नज़र नहीं आती। उर्फी को लेकर अब ये तक कहा जाता है कि आप किसी भी चीज की कल्पना करें उर्फी उससे अपनी ड्रेस बना सकती हैं।

Photo Credit @ urf7i Instagram

इस बार जो उर्फी ने किया है उसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। इस बार इस अदाकार ने न तो साइकिल की चैन, न ही प्लास्टिक पॉली बैग और न ही फूलों से कुछ अपने लिए डिजाइन किया है। उर्फी ने इस बार सेहत को दुरुस्त रखने वाली कीवी के साथ ही एक्सपेरिमेंट कर डाला है।

जी हां उर्फी ने कीवी के स्लाइसेस करके उससे ही ब्रालेट बना लिया है। शेयर किए गए पोस्ट में उर्फी कीवी खाते हुए दिखती हैं लेकिन जैसे ही उनका पूरा लुक रिवील होता है। उसमें ये अदाकार कीवी के ब्रालेट के साथ काले रंग का लूज पैंट पहने हुए दिखाई देती हैं। अपने इस लेटेस्ट पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, अंदाजा लगाइए कि यह टॉप किस चीज से बना है? उनका ये पोस्ट और कैप्शन देखकर कई यूजर्स उनका मजाक बनाते हुए कमेंट कर रहे हैं। कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “गेहूं बेचकर रिचार्ज कराया था, मुझे नहीं पता था कि यहां ये सब देकना पड़ेगा।”

Photo Credit @ urf7i Instagram

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ओ पागल लड़की इसे तुम क्रिएटिव कह रही हो ये अश्लीलता है।

Exit mobile version