सुकेश चंद्रशेखर से Chahat Khanna का लिंक मिलने पर Urfi Javed ने कसा तंज

नई दिल्ली: (Urfi Javed Chahat Khanna) अक्सर अपनी दिलकश अदाओं और अपने अजीबों गरीब ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर से लाइम लाइट में आ गई हैं। फैशन आइकॉन उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिनों कुछ न कुछ ऐसा शेयर करती हैं, जिसके चलते वो अटेंशन क्रिएट कर लेती हैं, लेकिन इस बार उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर नहीं बल्कि चाहत खन्ना (Chahat Khanna) के जरिए चर्चा में आ गई हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/Cib1T_2vvjP/?utm_source=ig_web_copy_link

हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े ठगी के मामले में नए खुलासे हुए हैं, जिसमें टीवी के कई जाने चेहरों का नाम सामने आया है। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम पहले ही सामने आ चुका है।

Credit @ urf7i Instagram

अब इस मामले में छोटे पर्दे यानि टीवी जगत की 2 हसीनाओं के नाम सामने आने से सभी हैरान हैं। जी हां चाहत खन्ना (Chahat Khanna) और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) का नाम सुकेश के मामले में सामने आया है।

Credit @ urf7i Instagram

चाहत खन्ना का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ आने से उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने उन पर चुटकी ली है। दरअसल चाहत खन्ना पर निशाना साधते हुए उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट का सहारा लिया है।

Credit @ urf7i Instagram

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर मीडिया रिपोर्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए चाहत खन्ना पर तंज कसते हुए लिखा, “लेकिन मैं अभद्र कपड़े पहनने और मीडिया को भुगतान करने के लिए अप्रिय हूं।” इसी के साथ उन्होंने स्माइली का साइन भी बनाया है।

Credit @ chahattkhanna Instagram

आपको बता दें चाहत खन्ना का नाम उन 4 एक्ट्रेसेस और मॉडलों में आया है, जो सुकेश चंद्रशेखर से तिहाड़ जेल में उसकी सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिए मिली थीं।

Exit mobile version