‘कसौटी ज़िंदगी की’ सीरियल में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली Urvashi Dholakia 43 साल की उम्र में भी देती हैं कई यंग एक्ट्रेस को मात

नई दिल्ली: स्टार प्लस (Star Plus) का मोस्ट पॉपुलर शो कसौटी ज़िंदगी की (Kasautii Zindagi Kay) की तो आप लोगों को याद ही होगा। इस सीरियल की यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा है।

Photo Credit @ urvashidholakia Instagram

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CkfTd3KJQGJ/?utm_source=ig_web_copy_link

धारावाहिक में निभाए गए हर एक पात्र को लोग आज भी याद करते हैं, उन्हीं में से एक कोमोलिका का किरदार था, जिसने लोगों को काफी एंटरटेन किया था। इस किरदार को उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने बखूबी निभाया था। खैर इस सीरियल को खत्म हुए तो सालों बीत चुके हैं लेकिन उर्वशी ढोलकिया का वही चार्म आज भी कायम है।

Photo Credit @ urvashidholakia Instagram

पर्दे पर भले ही उर्वशी नज़र न आ रही हों लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

Photo Credit @ urvashidholakia Instagram

43 साल की उम्र में भी उर्वशी ने अपने आप को कमाल का मेंटेन किया हुआ है। Sea Green बिकिनी में वह कमाल की लग रही हैं।

Photo Credit @ urvashidholakia Instagram

स्वीमिंग पूल में वह एक से बढ़कर एक पोज देते हुए नज़र आ रही हैं। कुछ ही देर में उनकी तस्वीरों पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं और ये सिलसिला लगातार बढ़ने पर है।

Photo Credit @ urvashidholakia Instagram

इन तस्वीरों पर उनके चाहने वाले खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई उन्हें खूबसूरत तो कोई उन्हें ब्यूटीफुल बोल रहा है।

Exit mobile version