Rishabh Pant-Urvashi Rautela: I LOVE YOU वाली वीडियो पर उर्वशी ने किया बड़ा खुलासा

ब्यूटी उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत का लव-हेट रिलेशनशिप अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है.बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर घूमते-फिरते इस एक्ट्रेस के बारे में पढ़ने को मिल जाता ही है. वो आए दिन एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.फिर से एक्ट्रेस उर्वशी ने अपनी लेटेस्ट वीडियो फैंस के साथ सांझा की हैं. और ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.इस वीडियो में उर्वशी बार-बार I Love You कह रही हैं. अब उर्वशी ने इस वीडियो का सच बता दिया है

वायरल वीडियो का सच है क्या?

हाल ही में उर्वशी ने प्यार भरा एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो बार-बार किसी से कहती हैं कि ‘एक बार आई लव यू कह दो. और 1 बार I Love You बोल दो Please इस पर सफाई देते हुए उर्वशी ने इंस्टाग्राम की पोस्ट में लिखा, ‘इन दिनों मेरा I Love You वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मैं साफ कर देना चाहती हूँ कि ये वीडियो सिर्फ एक्टिंग मकसद से था.

ऋषभ पंत के साथ जोड़ दिया जाता हैं

यह सिर्फ एक डायलॉग सीन के लिए डायरेक्ट किया गया था. नहीं ही ये किसी Special व्यक्ति के लिये था और ना ही ये किसी भी वीडियो कॉल का हिस्सा है.’भई उर्वशी अब करे भी तो क्या करे जब भी उर्वशी इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट करती हैं, उसे ऋषभ पंत के साथ जोड़ दिया जाता हैं। ऐसा ही कुछ अब आई लव यू वीडियो के साथ भी हुआ हैं. पर अब उर्वशी ने सब क्लीयर कर दिया कि ये वीडियो सिर्फ एक डायलॉग ही है.

Exit mobile version