महिला सिविल जज के फोन पर भेजता था गंदे मैसेज, छेड़छाड़ और अश्लीलता के आरोप में वकील पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेशः यूपी के हमीरपुर जिले (Hamirpur District) में एक वकील के खिलाफ सिविल जज से छेड़छाड़ और अश्लीलता करने के आरोप में अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. सिविल जज हर्षिता सचान (Harshita Sachan) ने कोतवाली में अधिवक्ता मो. हारून के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है, अधिवक्ता द्वारा सिविल जज (Harshita Sachan) से छेड़छाड़ का मामला सामने आने से जिले में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, ये मामला हमीरपुर जिले के सीविल जज का है उनका आरोप है कि हमीरपुर की जिला अदालत में नियुक्त सिविल जज हर्षिता सचान के फोन पर अधिवक्ता हारून काफी समय में मैसेज भेजता था. जज के कई बार मना करने के बाद भी जब वह नहीं माने तो सिविल जज हर्षिता सचान ने शनिवार को हमीरपुर कोतवाली में वकील हारून के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

जज ने आरोपी वकील के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कहा कि आरोपी लगातार मोबाइल पर मैसेज भेजा करता था. आरोपी के गंदे मैसेज से परेशान सिविल जज ने बताया, मना करने पर भी वो मान नहीं रहा था. आरोपी के मैसेज से डिस्टर्ब होकर सिविल जज ने उससे कहा कि वो ऐसे मैसेज से डिस्टर्ब हो रही हैं. FIR में सिविल जज ने बताया आरोपी पीछे-पीछे कोर्ट तक आता था और कोर्ट की दीवार से ताक-झांक करता था.

ये भी पढ़ें – मथुरा में जन्माष्टमी पर हुए हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश

Exit mobile version