Uttar Pradesh: अमरोहा जिले से पुलिस का दिखा कुर्की करने का अलग अंदाज, ढोल नगाड़े संग गैंगस्टर की संपत्ति को किया जब्त

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक आरोपी गैंगस्टर के तहत 14/1 की कार्यवाही की गैंगस्टर की मकान दुकान को पुलिस ने सील कर दिया लेकिन इस बार पुलिस के दुकान को सील करने का तरीका बेहद अलग था। बता दें पुलिस ने दुकान को सील करने के बाद पूरे इलाके में नगाड़े बजाकर मुनादी कराई

बताया जा रहा है आरोपी गैंगस्टर पर 26 से ज्यादा गंभीर धाराओं में अमरोहा के जिले भर के थानों में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। वहीं इस मामलें में पुलिस ने अब तक 6 लाख रूपये की संपत्ति को कुर्क किया है। बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला अमरोहा के थाना देहात इलाके का है। ऐसे में गैंगस्टर की  अवैध कमाई से एकत्रित की गई संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है। तहसील राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने प्रतिबंध गोवंश पशुओं की तस्करी बध कर मांस विक्रय करने के अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपी रफी उर्फ सबाब उल की संपत्ति को 14/1के तहत जब्त किया वहीं इस पूरी मामले की जानकारी क्षेत्र वासियों को मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version