School timing changes: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लाखों छात्रों और शिक्षकों के लिए स्कूलों की समयसारणी बदलने का फैसला किया है। नया समय 3 अक्तूबर 2025 (गुरुवार) से लागू होगा। सरकार ने यह निर्णय बदलते मौसम और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए लिया है। 1 और 2 अक्तूबर को महानवमी और विजयदशमी की वजह से सभी स्कूल बंद रहेंगे, इसके बाद नया शेड्यूल लागू किया जाएगा।
माध्यमिक विद्यालयों का नया शेड्यूल
अब तक प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होती थी। लेकिन 3 अक्तूबर से यह समय बदलकर सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक कर दिया गया है। सरकार का मानना है कि इस बदलाव से छात्रों को सुबह जल्दी उठने की परेशानी से राहत मिलेगी और ठंड के मौसम में यह समय ज्यादा उपयुक्त रहेगा।
परिषदीय विद्यालयों में भी बदलाव
प्राइमरी और अपर प्राइमरी यानी परिषदीय स्कूलों का समय भी बदला गया है। पहले यहां कक्षाएं सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलती थीं। अब 3 अक्तूबर से बच्चों को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पढ़ाई करनी होगी। छोटे बच्चों के लिए यह समय अधिक आरामदायक माना जा रहा है, क्योंकि सर्दियों की शुरुआत में सुबह का समय अक्सर ठंडा और धुंधला होता है।
छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत
इस बदलाव से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों दोनों को बड़ी राहत मिली है। अभिभावकों का कहना है कि त्योहारों के दौरान और बदलते मौसम में बच्चों को सुबह बहुत जल्दी तैयार करना मुश्किल होता था। नए समय से बच्चों की नींद पूरी होगी और वे तरोताजा होकर स्कूल जा सकेंगे। शिक्षकों का भी मानना है कि समय बदलने से पढ़ाई का माहौल और बेहतर होगा।
शिक्षकों ने भी जताई संतुष्टि
शिक्षकों ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि सुबह जल्दी की बजाय थोड़ी देर से स्कूल शुरू करने से पढ़ाई का समय पर्याप्त रहेगा और बच्चों पर बोझ भी कम महसूस होगा। खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां बच्चों को दूर से स्कूल आना होता है, वहां यह बदलाव ज्यादा कारगर साबित होगा। इससे छात्रों और अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी।