इटावा की ऊंचाहार एक्स्प्रेस में लगी भयंकर आग, बोगी में मची चीख पुकार

दिल्ली से प्रयागराज जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) की एक बोगी में आग लग गई। धुआं उठता देख यात्री घबरा गए।

Itawa Train Accident : दिल्ली से प्रयागराज जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) की एक बोगी में आग लग गई। धुआं उठता देख यात्री घबरा गए। किसी यात्री ने जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचना दी। जीआरपी ने ट्रेन को फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास रुकवा लिया। हालांकि तब तक ट्रेन के अंदर मौजूद अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया था। बोगी का निरीक्षण करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

प्रतापगढ़ के हदगवां थाना क्षेत्र के गांव नया पुरवा भदरी निवासी अनिल कुमार (45) पुत्र रामगरीब हरियाणा के रोहतक जिले के हिसार बाईपास स्थित सूर्यनगर में रहते हैं। वह वहीं नौकरी करते हैं। वह दिल्ली से प्रयागराज जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) की एस 4 बोगी में सफर कर रहे थे। युवक ने जीआरपी को बताया कि वह बीच की सीट पर सो रहा था। उतरते समय वह बैग पर कूदा। बैग में माचिस की तीली का पैकेट था। घर्षण से बैग में आग लग गई। इससे सीट नंबर 49 और 53 के बीच धुआं उठने लगा। जीआरपी ने अनिल कुमार को इकदिल रेलवे स्टेशन पर उतार लिया।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में फिर मची कलह, शेख हसीना के की समर्थक, एक्शन में आई युनूस सरकार

यात्री के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल चौकी इटावा में रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। राजकीय रेलवे पुलिस इटावा प्रभारी शैलेश निगम ने बताया कि रविवार सुबह करीब सवा चार बजे जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचना मिली। ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर स्थित फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका गया। मामले में यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

Exit mobile version