उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक मकान में पटाखे बनाने के दौरान विस्फोट हो गया .पटाखा विस्फोट से हजारों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। इस विस्फोट में 40 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, और जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया हैं। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे मकान का आधा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया.
आपको बता दें की शनिवार सुबह हुई घटना के बाद आनन- फानन निजी संस्था की एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देकते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है। युवक के पिता के नाम पटाखा बनाने का लाइसेंस है।
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मानसिंह के पुरवा निवासी अनवर अली शनिवार सुबह अपने घर की छत पर पटाखा बना रहा था।इसी बीच अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। वहीं आसपास के लोगों ने उनकी हालत बेहद गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया हैं। विस्फोट में घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अनवर के पिता वसीर के नाम लाइसेंस जारी हुआ है। लाइसेंस आबादी से बाहर का होने के बावजूद युवक घर ती छत पर पटाखा तैयार कर रहा था ।
आपको बता दें की यह अमेठी में दूसरी घटना है। इसके पहले भी जामो थाना क्षेत्र के दखिनवारा गांव में पटाका लिस्फोट से एक व्यक्ति घायल हुआ था। बाद में वहां पर बड़ी मात्रा में बारूद भी बरामद हुआ। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था।