यूपी आजमगढ़ में एक बार फिर से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने शहर से सटे सिधारी थाना क्षेत्र के बेलैसा से गेल वारा मार्ग पर स्थित दलित बस्ती में एक घर पर छापेमारी की गई है। इस दौरान चल रहे धर्म परिवर्तन के काम को उजागर किया गया है।
मकान मालिक को भी किया गिरफ्तार
इसी बीच हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष विपिन सिंह पालीवाल ने बताया कि इस स्थान पर धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद हम चुपचाप कुछ लोगों के साथ वहां मौके पर पहुंचे तो वहां पर दीपक नामक व्यक्ति के घर पर मास्टर पारस के नेतृत्व में लोगों को भूत प्रेत का डर दिखा और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का कार्य किया जा रहा था।
वहीं करीब आधे घंटे तक हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इस गतिविधि को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने से वहां अफरा-तफरी माहौल बन गया। मौके पर धर्म परिवर्तन की कोशिश कर रहे हैं मास्टर पारस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा मकान मालिक को भी लेकर पुलिस सिधारी थाने पहुंची।
मिशन धर्म परिवर्तन पर लगाए रोक
फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। वहीं हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष ने संगठन की तरफ से इस संबंध में तहरीर दे दी है।वहीं हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज ही बिलरियागंज में भी कार्यकर्ताओं ने इस तरह के कार्य का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ जनपद में आए दिन धर्म परिवर्तन का कार्य मिशन द्वारा किया जा रहा है। इस पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है। प्रशासन से अपील की कि इस कार्य पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए और जो भी दोषी हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
ये भी पढ़े-Chandigarh University: अब SIT करेगी MMS कांड की जांच, DGP के आदेश पर हुई टीम गठित