केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के आगरा कार्यक्रम में हादसा, 1 की मौत 4 घायल

Agra news: उत्तर प्रदेश के आगरा में केंद्रीय मंत्री (Arjun Meghwal) के एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (Arjun Meghwal) भी हिस्सा ले रहे थे। हादसा इतना बड़ा था कि इसमें एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं चार घायल बताए जा रहे हैं।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, डॉ भीमराव आंबेडकर (बाबा साहेब) की जयंती के मौके पर शुक्रवार को भीम नगरी में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Meghwal) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

आंधी-तूफान के कारण हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस वक्त केंद्रीय मंत्री (Arjun Meghwal) लोगों को संबोधित कर रहे थे। शुक्रवार शाम अचानक से आए आंधी-तूफान की वजह से मंच पर बैठे लोगों के पास लोहे का बना लाइट स्टैंड गिर गया और इस हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए।

arjun meghwal

मृतक की पहचान राजेश कुमार के तौर पर हुई है। हादसे में घायल लोगों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के वक़्त मौजूद एक शख्स का कहना है कि लाइट स्टैंड मंच पर गिरा जहां बीजेपी के नेता, आयोजक और दूसरे गणमान्य लोग बैठे हुए थे।

Exit mobile version