लखनऊ ऑनलाइन डेस्क।actress Ameesha Patel News फिल्म गदर की अभिनेत्री अमीषा पटेल एक हेराफेरी के मामले में बुरी तरह से फंस गई हैं। मुरादाबद के इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने अदालत में अमीषा पटेल एवं अन्य के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था। जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के अलावा अहमद शरीफ, सुरेश परमार, राजकुमार गोस्वामी धोखाधड़ी और गबन का आरोप लगाया था। कारोबारी का आरोप है कि अमीषा पटेल की ओर से 31 दिसंबर 2024 को उन्हें दो लाख रुपये का चेक दिया। जिसे मैंने बैंक में जमा किया तो चेक बाउंस हो गया। पवन ने बताया कि उन्होंने अपने अधिवक्ता के जरिए इस मामले में अमीषा पटेल को नोटिस भेजा गया है। मूल परिवाद के मामले में छह फरवरी को अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की अदालत में सुनवाई होगी।
2 लाख की मांग
पवन वर्मा ने अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की अदालत में परिवाद दायर किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मुरादाबाद में 16 नवंबर 2017 को एक शादी समारोह में बुलाने के लिए अमीषा पटेल को तय हुए 11 लाख रुपये एडवांस में दिए थे लेकिन एडवांस रुपये लेने के बाद भी वह शादी समारोह में नहीं आई थी। यह रकम पीआर कंपनी के मालिक राजकुमार गोस्वामी के माध्यम से अमीषा पटेल के पर्सनल असिस्टेंट सुरेश परमार और अहमद शरीफ को दिए गए थे। जिसके बाद अमीषा पटेल द्वारा दो लाख रुपये की और मांग की गई थी। इसके बाद, पवन वर्मा ने अदालत में अमीषा पटेल के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया था, क्योंकि रुपये लेने के बावजूद वह निर्धारित कार्यक्रम में नहीं पहुंची थीं, जिससे कंपनी को नुकसान हुआ।
समन भेजने का किया ऐलान
इस मामले में कुछ समय पहले दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था, जिसके तहत अमीषा पटेल ने पवन वर्मा को दो-दो लाख रुपये के चार चेक दिए थे। लेकिन जब इन चेकों को वर्मा ने अपनी बैंक में जमा किया, तो वे बाउंस हो गए। चेक बाउंस होने के बाद अब ड्रीम विजन इवेंट कंपनी ने समन भेजने का ऐलान किया है और अभिनेत्री के खिलाफ चेक बाउंस का मामला अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है। पवन वर्मा के वकील पंकज शर्मा ने बताया कि अब अभिनेत्री को नोटिस भेजा जाएगा और अदालत में चेक बाउंस मामले में सुनवाई की जाएगी। हालांकि, इस मामले में आगामी दो फरवरी 2024 को अमीषा पटेल को अग्रिम जमानत मिल चुकी है।
अब नहीं करेंगे समझौता
पवन वर्मा ने कहा कि वह अब इस मामले में कोई समझौता नहीं करना चाहते और अदालत से जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। पवन वर्मा बताया, अमीषा पटेल को बुलाने के लिए 11 लाख रुपये दिए गए थे। रुपये मिलने के बाद अमीषा पटेल दिल्ली तक पहुंच भी गईं, लेकिन दिल्ली से मुरादाबाद आने के लिए दो लाख रुपये अतिरिक्त मांगने लगी। कंपनी ने इसके लिए हामी भी भर ली. बावजूद इसके, अमीषा पटेल मुंबई वापस लौट गईं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में उन्होंने 14 से 14.5 लाख रुपए खर्च किए गए थे।