सड़क पर बहस के बाद युवक ने लड़की से की दरिंदगी, उसी दुपट्टा बन गया जानलेवा फंदा

अमरोहा में एक पागल युवक ने छात्रा का गला घोंटकर बीच सड़क पर उसकी जान लेने का प्रयास किया। छात्रा ने काफी समय तक बचने की कोशिश की, लेकिन युवक ने अपनी टांगों से उसे दबाकर उसके दुपट्टे से उसका गला कसना जारी रखा।

UP Crime

UP Crime : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दिमागी रूप से खराब युवक ने एक छात्रा का गला घोंटकर उसकी जान लेने का प्रयास किया। छात्रा ने बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन युवक ने उसे अपनी टांगों से दबाकर उसके दुपट्टे से गला कसना जारी रखा। जब राहगीरों ने उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी, तो वे मौके पर पहुंचे और किसी तरह छात्रा को युवक के गिरफ्त से बचाया। इसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के संबंध में, पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट रूप से युवक सड़क पर गिराकर छात्रा का गला दबाते हुए दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार(UP Crime), पीड़िता एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा है और उसका गांव के युवक राहुल के साथ संबंध था। राहुल ने हाल ही में छात्रा को किसी अन्य लड़के से बातचीत करते हुए देख लिया, जिससे वह नाराज हो गया था। इस कारण, शनिवार की शाम जब छात्रा स्कूटी से अपने गांव से जा रही थी, तो राहुल ने उसे रोक लिया।

यह भी पढ़ें : HMPV vs COVID-19: जानिए HMPV और COVID-19 वायरस के अंतर, जानिए कौन है ज्यादा जानलेवा

राहुल ने पहले छात्रा से सामान्य बातचीत की, लेकिन अचानक ही उस पर हमला बोल दिया। उसने छात्रा के दुपट्टे से उसका गला घोंटने का प्रयास किया। छात्रा बचने की कोशिश करती हुई गिर गई, लेकिन राहुल ने उसे नहीं छोड़ा और कई मिनटों तक वह उसे जमीन पर खींचता रहा, इस दौरान छात्रा चीखती और तड़पती रही।

मौके पर पहुंचकर राहगीरों ने बचाई जान 

शुकर ये रहा कि कुछ राहगीर मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रा को राहुल से छुड़ाने में मदद की। इस बीच कोई व्यक्ति घटना का वीडियो बना रहा था जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। राहुल छात्रा को बेहोश होते देख वहां से भाग गया। परिजनों ने तुरंत मामले की सूचना मिलते ही छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

​प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उनकी ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version