Ghazipur News: महाकुंभ पर अफजाल अंसारी की विवादित टिप्पणी: गाजीपुर सांसद के खिलाफ फिर केस दर्ज

सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में एक और एफआईआर दर्ज हुई है। गाजीपुर के शादियाबाद थाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए यह केस दर्ज किया गया है।

Ghazipur

Ghazipur News: समाजवादी पार्टी (सपा) से गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ एक बार फिर विवाद उत्पन्न हो गया है। इस बार उनके द्वारा महाकुंभ में भीड़ और स्नान को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के चलते एक नई एफआईआर दर्ज की गई है। यह केस Ghazipur के शादियाबाद थाने में दर्ज हुआ है, और इसे जिला सहकारी बैंक गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष देव प्रकाश सिंह ने दर्ज कराया है। आरोप है कि अफजाल अंसारी ने अपने पद की गरिमा के खिलाफ टिप्पणी की, जो सनातन धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करने वाली थी।

अफजाल अंसारी की टिप्पणी पर विवाद खड़ा होने के बाद गाजीपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की। एसपी Ghazipur, डॉ. इरज राजा ने बताया कि यह मामला 12 फरवरी को धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत पर बीएनएस की धारा 299 और धारा 353 (2) के तहत दर्ज किया गया है। पहले भी अफजाल अंसारी ने महाकुंभ को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया था, जब उन्होंने सुझाव दिया था कि एक मालगाड़ी में गांजा भेज दिया जाए तो कुंभ मेले में उसकी खपत हो जाएगी। इस टिप्पणी के कारण पहले भी उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

अफजाल अंसारी ने अपने ताजा बयान में महाकुंभ में जुट रही भीड़ और स्नान को लेकर यह कहा कि संगम तट पर स्नान करने से व्यक्ति का पाप धुल जाता है, और इससे स्वर्ग का रास्ता खुलता है। इसके बाद, उन्होंने महाकुंभ में जुट रही भीड़ का उदाहरण देते हुए कहा कि यह स्थिति नर्क में किसी के न बचने और स्वर्ग के हाउसफुल होने की तरह लग रही है। यह बयान भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला माना गया, जिसके बाद शिकायत दर्ज करवाई गई।

यहां पढ़ें: इस मंदिर में घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका को मिलती है शरण, कपल्स की लव स्टोरी को सक्सेसफुल बनाते हैं महादेव

अफजाल अंसारी ने इस मौके पर महाकुंभ के दौरान ट्रेनों में हो रही भीड़-भाड़ का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि स्थिति यह हो गई है कि लोग ट्रेन के शीशे तोड़ रहे हैं, और अंदर महिलाएं डर के मारे कांप रही हैं। बच्चे अपनी मां की गोद में छुप कर रो रहे हैं और बिलख रहे हैं। इस पर Ghazipur सांसद ने यह भी बताया कि कुछ लोग रेलवे स्टेशन पर हंगामा कर रहे हैं और पुलिस अधिकारी भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि टीटी (ट्रेन टिकट कलेक्टर) ने अपना काला कोट उतार कर झोले में छिपा लिया है, ताकि कहीं भीड़ उनकी भी पिटाई न कर दे।

यह टिप्पणी और संबंधित घटनाएं गाजीपुर में खासा ध्यान आकर्षित कर रही हैं, जहां सांसद की टिप्पणियों को लेकर समाज के विभिन्न हिस्सों में असंतोष और आक्रोश बढ़ रहा है। उनके इस विवादित बयान के बाद राजनीतिक हलकों में भी चर्चा गर्म है। सपा सांसद के खिलाफ यह मुकदमा नई राजनीतिक बहस का हिस्सा बन सकता है, खासकर चुनावी मौसम के चलते।

Exit mobile version