आए दिन सोशल मीडिया पर रील या वीडियो वायरल होती रहती हैं। लोगों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का भूत इस तरह सवार है कि वह रील बनाने के लिए तरह-तरह के कारनामे करते हैं। यह कारनामे देखते ही देखते वायरल हो जाते है, लेकिन कईं बार मामला उल्टा भी पड़ जाता है। दरअसल आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची एक कार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक कार लेकर प्लेटफार्म पर रील बनाता दिखाई दे रहा है।
यात्रियों की व्यव्स्था सुरक्षा पर उठे सवाल
बड़ी बात ये है कि उस वक्त प्लेटफार्म पर जीआरपी और आरपीएफ मौजूद थी। ऐसे में प्लेटफार्म की सुरक्षा और सतर्कता पर सवाल खड़ा होते हैं। कोई युवक वीआइपी गेट से बिना रोक-टोक के कार लेकर प्लेटफार्म तक कैस पहुंच गया। उस वक्त वहां तैनात सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने युवक को रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया। अगर युवक वहां तक आ भी गया था तो उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। फिलहाल राजकीय रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। कार के नंबर के जरिए उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
VIP गेट से प्लेटफार्म तक कैसे पहुंची कार
बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें युवक आरपीएफ के वीआइपी गेट से कार लेकर प्लेटफार्म तक पहुंच गया। वीडियो में सामने प्लेटफार्म पर मालगाड़ी दिखाई दे रही है। प्रसारित वीडियो में दावा किया गया है कि कार सवार युवक रील बना रहा है। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना कि युवक कार को प्लेटफार्म तक लाने के बाद बैक कर रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है, अब तक की जांच में सामने आया है कि यह वीडियो ब्रह्मजीत सिंह कर्दम नाम के युवक ने बनाया था। उसने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है।