Agra News: इशारे से बुलातीं फिर करती ऑटो कांड… आगरा की लुटेरी बहनों का खौफ, कहानी सुन पुलिस भी हैरान

उत्तर प्रदेश के आगरा में दो शातिर बहनों और उनके साथी ऑटो ड्राइवर ने सरेआम लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर इनकी करतूतों का पर्दाफाश किया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Agra

Agra robbery: उत्तर प्रदेश के आगरा में दो शातिर बहनों द्वारा सरेआम लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने का खुलासा हुआ है। पुलिस को इन बहनों और उनके साथी ऑटो ड्राइवर के खिलाफ कई शिकायतें मिलीं, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। दोनों बहनों ने इस वारदात को एक फिल्म “बंटी-बबली” से प्रेरित होकर अंजाम दिया था। पुलिस की सख्त पूछताछ के बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है।

ऑटो में सवार होकर करतीं लूटपाट

Agra के ताजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को कई दिनों से दो महिलाओं के बारे में शिकायतें मिल रही थीं, जो लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रही थीं। पुलिस ने जब जांच की, तो यह बात सामने आई कि दोनों महिलाएं एक ऑटो ड्राइवर की मदद से अपने शिकार को लूटने के लिए निकलती थीं। वे राहगीरों को ऑटो में सवार होने का न्योता देतीं, फिर मौका मिलते ही उनसे सोने की चेन और मोबाइल चुरा लेतीं। आरोपियों के अनुसार, वे हमेशा अकेले पुरुषों को अपना शिकार बनाती थीं क्योंकि उन्हें लूटना आसान था। इस काम में ऑटो ड्राइवर भी उनका साथ देता था।

बंटी-बबली फिल्म से प्रेरित

पूछताछ में दोनों बहनों ने बताया कि उन्होंने यह सब “बंटी-बबली” फिल्म देखकर सीखा था। वे घर से सजधज कर निकलतीं और अपना मोबाइल फोन घर छोड़ देतीं, ताकि कोई उनकी पहचान न कर सके। वे रास्ते में किसी पुरुष को लुभातीं और उसे ऑटो में बैठा लेतीं। फिर एक बहन कभी अपने हुस्न के जाल में फंसा कर तो कभी गले से चेन या मोबाइल छीनकर उसे ऑटो से धक्का देकर गिरा देतीं। इन वारदातों में ऑटो ड्राइवर भी उनका सहयोगी बनता था और बदले में उसे हर वारदात में 4-5 हजार रुपये मिलते थे।

गिरफ्तारी 

Agra पुलिस ने इन शातिर बहनों और उनके साथी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूटी गई सोने की चेन और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस अन्य लूटपाट की घटनाओं को लेकर भी पूछताछ कर रही है। इस मामले ने आगरा पुलिस को हैरान कर दिया है, जिन्होंने इन बहनों की करतूतों का पर्दाफाश किया।

यहां पढ़ें : Sambhal Bawal: 100 से अधिक उपद्रवियों की पहचान, सरकार सख्त कार्रवाई को तैयार, करेगी वसूली
Exit mobile version