न्यू आगरा में कावेरी ग्रीन अपार्टमेंट के कैलाश विहार कॉलोनी में पालतू कुत्ते के काटने पर मकान मालकिन के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बता दें कि फ्लैट नंबर 309 में अंजलि डोडिया रहती है, उनका आरोप है कि 26 मार्च को वे अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल से अपने फ्लैट के लिए जा रहीं थी। उस समय सीढ़ियों के पास अपार्टमेंट में रह रहे जूता कारोबारी की पत्नी शानू बैरी का पालतू शिटजू ब्रीड का कुत्ता घूम रहा था। कुत्ते ने अंजलि को काट लिया, उनके हाथ पैर में घाव हो गए।


अंजली का कहना है कि पास में ही कुत्तू की मालकिन शानू भी खड़ी हुई थी। लेकिन उन्होंने कुत्ते को रोकने की कोशिश नहीं की। शोर सुनकर उनकी मेरी सास आई उन्होंने मुझे बचाया। अंजलि कहना है कि कुत्ते को बांधकर रखने की कहने पर उनके साथ गाली गलौज की गई।

अंजली का आरोप है कि यह कुत्ता पहले भी काट चुका है। थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह का मीडिया से कहना है कि कुत्ते की मालकिन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की पूरी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।