लखनऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का छांगुर और उसकी महिला दोस्त फिलहाल जेल में हैं। खूंखार जिहादी की गैंग के एक-एक विलेन अब पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं और छांगुर की खतरनाक साजिशों का पर्दाफाश भी हो रहा है। एक ऐसी ही पीड़िता जिसका नाम सृष्टि उर्फ मरियम है, जो देहरादून की रहने वाली है, उसने धर्मांतरण गैंग की पोल मीडिया से बातचीत के दौरान खोली है। सृष्टि ने बताया कि गैंग के सदस्य फेसबुक के जरिए पहले दोस्ती करते। फिर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाते। मुस्लिम बनने के बाद वह तीसरी-चौथी बीवी बनने का लालच देते। इंकार करने पर गैंग के लोग पिटाई करते और पैसा देना बंद कर देते।
दरअसल, देहरादून की सृष्टि धर्मांतरण गैंग की चपेट में आ गई थी, जहां उसका नाम बदलकर मरियम रखा गया। सृष्टि को छांगुर गैंग ने फंसाया और इस्लाम धर्म कबूल करा मुस्लिम बना दिया। सृष्टि अब इस गैंग के चंगुल से बाहर आ चुकी है और उसने हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की खौफनाक सच्चाई का खुलासा किया है। सृष्टि ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि आगरा के रहने वाले तालिब ने मुझसे फेसबुक के जरिए संपर्क किया। उसने मुझे अपने धर्म की बातें बताईं। मैंने इस्लाम के बारे में जानकारी ली। बाद में उसने मुझ पर शादी के लिए दबाव बनाया। तालिब ने मुझसे कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम मुसलमान बन जाओ और फिर हम निकाह कर लेते हैं।
सृष्टि ने बताया, 2020 से हमारी बात शुरू हुई। धीरे-धीरे उसने मुझे अपनी बहन सुमैया, सफीया, आयशा और अब्दुल रहमान से मिलवाया। सृष्टि ने आगे बताया, ’आयशा ने मेरी आर्थिक स्थिति का फायदा उठाकर मुझे बेहतर रहन-सहन और सुरक्षा का लालच दिया। उसने कहा कि इसके लिए मुझे इस्लाम कबूल करना होगा और किसी की दूसरी, तीसरी या चौथी पत्नी बनना होगा। तभी मेरे ऊपर ’इन्वेस्ट’ किया जाएगा, वरना नहीं। सृष्टि ने बताया कि आयशा ने कहा कि हमारे धर्म में युवतियां कई शौहरों की बीवी बन सकती है। तुम्हे भी ऐसा करना होगा। सृष्टि ने बताया कि धर्मान्तरण गैंग से जुड़े लोग हर हिन्दू लड़की के साथ यही वर्ताव करते। पहले उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करवाया जाता। फिर एक, दो, तीन और चार बीवी बनने को कहा जाता
जब देहरादून की सृष्टि धर्मांतरण गैंग के चंगुल से निकली, तो उसने इस स्लीपर सेल का पर्दाफाश किया। सृष्टि ने कैमरे पर गैंग के एक-एक किरदार का खुलासा किया, जिसमें बताया गया कि कैसे हिंदू लड़कियों को पहले सोशल मीडिया पर फंसाया जाता है और फिर उन्हें तीसरी या चौथी पत्नी बनने का प्रस्ताव दिया जाता है। इसके अलावा सृष्टि ने बताया, ’मुझे कई ग्रुप में जोड़ा गया। जावेद, अब्दुल रहमान उर्फ रूपेंद्र प्रताप, और दिल्ली के एक अन्य अब्दुल रहमान से मेरा संपर्क कराया गया। मुझे कहा गया कि अगर मैं इनमें से किसी की दूसरी या तीसरी पत्नी बनूंगी, तभी मेरी मदद की जाएगी और इस्लामिक नियमों का पालन करना होगा।
सृष्टि ने अब्दुल रहमान गैंग की जिहादी टीचर आयशा के बारे में भी खुलासा किया। आयशा 18 साल से ऊपर की लड़कियों को निशाना बनाती थी और जिहाद का पाठ पढ़ाकर उनका ब्रेनवॉश करती थी। सृष्टि ने बताया, ये लोग मुझसे मेरा फोन और सिम तोड़वाते थे। आयशा कई नंबरों का इस्तेमाल करती थी। वह सेकेंड-हैंड कीपैड फोन और 4-5 हजार रुपये की फेक सिम खरीदती थी। मुझे फोन तोड़कर पानी में डुबाने की विधि सिखाई गई। मैंने ये सब किया, लेकिन घर से बाहर नहीं निकली, इसलिए उन्होंने मेरी मदद नहीं की। सृष्टि ने खुलासा किया कि गैंग पहले हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाता था, फिर उन्हें तीसरी या चौथी पत्नी बनाकर विदेश भेजता था। वहां इन लड़कियों को हिंदू से मुस्लिम बनने की कहानी दिखाकर विदेशी फंडिंग हासिल की जाती थी।
सृष्टि ने बताया, मुझसे कलमा पढ़वाया गया और इस्लामिक नामों की लिस्ट दी गई, ताकि मैं कोई नाम चुन सकूं। फिर मुझसे वॉयस नोट मांगा गया, जिसे विदेश भेजकर यह दिखाया जाता था कि मैं मरियम बन चुकी हूं। इसके जरिए फंडिंग जुटाई जाती थी। आगरा पुलिस ने अब्दुल रहमान और उसके गुर्गों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गोवा से आयशा को गिरफ्तार किया गया, और उसके मोबाइल से जिहाद फैलाने वाले वीडियो बरामद हुए हैं। सृष्टि की गवाही ने इस गैंग के हर किरदार को बेनकाब कर दिया है। यह गवाही न केवल धर्मांतरण नेटवर्क के स्लीपर सेल को तोड़ने में मददगार होगी, बल्कि उन लड़कियों को खोजने में भी सहायक होगी, जो इस गैंग के चंगुल में फंसकर गायब हो चुकी हैं।