Agra murder case: आगरा के अछनेरा गांव में हुए डबल मर्डर केस ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। दिवाली से एक दिन पहले बुधवार की सुबह, हाईवे के पास खड़ी कार में पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। प्रारंभिक जांच में मामला दुर्घटना का लग रहा था, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने तहकीकात की, खुलासा हुआ कि हत्या के पीछे खुद मृतक की मां और मामा का हाथ था। इस साजिश ने सबको हैरान कर दिया। पुलिस के अनुसार, विकास सिसोदिया और उसकी पत्नी दीक्षा की निर्मम हत्या परिवारिक झगड़े और गलतफहमी के चलते की गई थी।
कार में मिला दंपति का शव
बुधवार की सुबह Agra पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे पर एक खड़ी कार में दो लाशें हैं। मृतक की पहचान विकास सिसोदिया और उसकी पत्नी दीक्षा के रूप में हुई। दोनों कैला देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। कार विकास के मामा रामबरण के कर्मचारी चमन खान द्वारा चलाई जा रही थी। जांच में चौंकाने वाली बात यह निकली कि चमन ने ही पुलिस को पूरी साजिश की जानकारी दी।
सीसीटीवी फुटेज ने किया पर्दाफाश
Agra पुलिस ने मंदिर का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें विकास, दीक्षा और चमन खान साफ नजर आ रहे थे। चमन से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि हत्या में मृतक की मां ललिता और मामा रामबरण शामिल थे। ललिता को शक था कि बेटे और बहू का किसी और से संबंध है। समाज में शर्मिंदगी से बचने के लिए उसने भाई रामबरण की मदद से हत्या की योजना बनाई।
पारिवारिक कलह बनी हत्या का कारण
एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के मुताबिक, ललिता को अपने बेटे-बहू पर शक था जिससे उसे लगा कि यह बात सामने आई तो परिवार की बदनामी होगी। रामबरण ने साजिश को अंजाम देने के लिए एक महीने पहले कार और पिस्टल का इंतजाम किया। घटना वाले दिन, चमन ने विकास और दीक्षा को मंदिर जाने के लिए मनाया। दर्शन से लौटते समय, रामबरण ने सूनसान सड़क पर कार को रोककर दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या को एक्सीडेंट बनाने की कोशिश
रामबरण और चमन ने इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की, लेकिन सबूत और सीसीटीवी फुटेज ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।