Air India: 24 घंटे के भीतर एयर इंडिया (Air India) के एक विमान में बम रखने की दूसरी धमकी मिली है, जिससे विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया है। आलाधिकारियों के निर्देश पर विमान को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
खबर लिखने के समय तक विमान की जांच की जा रही थी, और अभी तक किसी प्रकार का बम नहीं मिला है। यह विमान जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर आया था। इस इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सुरक्षा कर्मियों ने पूरे विमान और उसके यात्रियों की जांच की, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समाप्त किया जा सके।
अयोध्या: सुरक्षित लैंड हुआ एयर इंडिया का एयर क्राफ्ट
महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट सुरक्षित लैंड हुआ एयर इंडिया का क्राफ्ट
139 यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया, नहीं मिला बम, निकली अफवाह
फिलहाल विमान में रखे सामानों की भी अभी हो रही चेकिंग
@ayodhya_police @airindia pic.twitter.com/jdOeBcY87k
— News1India (@News1IndiaTweet) October 15, 2024
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल के दिनों में कई विमानों को बम धमकियों का सामना करना पड़ा है। सोमवार को मुंबई से उड़ान भरने वाली एक एयर इंडिया फ्लाइट को बम की धमकी के कारण दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया था। इसके अलावा, मुंबई से जेद्दा और मस्कट जा रही दो इंडिगो फ्लाइट्स को भी इसी प्रकार की धमकियों का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट और सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और सतर्कता के कारण विमान को सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। बम की धमकी के मामलों में विमानन सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है, ताकि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा पर कोई खतरा न आए।
हाल ही में बम धमकियों के कारण फ्लाइट्स की आपात लैंडिंग की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। हालांकि, अधिकांश मामले झूठे निकलते हैं, लेकिन इन धमकियों के चलते सुरक्षा एजेंसियों और यात्रियों को गंभीर मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये घटनाएं विमानन सुरक्षा पर कई सवाल उठाती हैं और यह एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है।