Air India के विमान को हाईजैक करने की कोशिश! वाराणसी एयरपोर्ट पर 9 यात्री हिरासत में

बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में दो यात्रियों ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। सही पासकोड डालने के बावजूद पायलट ने दरवाजा नहीं खोला। लैंडिंग के बाद 9 यात्री हिरासत में लिए गए।

Air India

Air India aircraft hijack: बेंगलुरु से वाराणसी आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दो यात्रियों ने उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। हैरानी की बात यह रही कि यात्रियों ने सही पासकोड डालकर दरवाजे को अनलॉक करने का प्रयास किया, लेकिन पायलट ने दरवाजा नहीं खोला। सीसीटीवी में संदिग्ध हरकत देखते ही कैप्टन ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया और स्थिति को हाईजैक प्रयास मानते हुए सतर्कता बरती। वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद सीआरपीएफ और पुलिस ने दोनों संदिग्ध यात्रियों समेत कुल नौ लोगों को हिरासत में ले लिया। खुफिया एजेंसियां अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।

हवा में हाईजैक का खौफ, पायलट ने दिखाई सूझबूझ

Air India एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 1086 सोमवार की सुबह बेंगलुरु से वाराणसी के लिए निर्धारित समय पर उड़ान भर चुकी थी। उड़ान के कुछ देर बाद ही दो यात्रियों ने कॉकपिट में जाने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक दोनों ने दरवाजे का पासकोड भी सही डाल दिया था। हालांकि, पायलट की सतर्कता ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया। कॉकपिट में लगे सीसीटीवी कैमरों से जब कैप्टन ने संदिग्ध हरकत देखी तो उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया और तुरंत ATC को सूचना दी।

वाराणसी में सुरक्षित लैंडिंग, 9 यात्री हिरासत में

एटीसी से अलर्ट मिलते ही वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया। Air India विमान के बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरते ही सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्ध यात्रियों सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया। सभी से बाबतपुर पुलिस चौकी में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि संदिग्ध यात्री पासकोड की जानकारी कैसे हासिल कर पाए।

खुफिया एजेंसियां कर रही हैं जांच

Air India विमान में हाईजैक की कोशिश की आशंका के बाद खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं। प्राथमिक तौर पर यह माना जा रहा है कि यात्रियों ने मजाक या शरारत में यह कदम उठाया, लेकिन सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञ इसे गंभीर खतरे की संभावना मानकर देख रहे हैं। फिलहाल, पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एयरलाइन और एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड में है।

Kunda King संग विवाद: बेटे पिता संग, बेटियां मां संग – जुड़वा संतानों ने कर दी खुली बंटवारा राजनीति में भी

Exit mobile version