Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष से लौटने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को पहली बार अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मेयर सुषमा खर्कवाल, परिजन, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। एयरपोर्ट से लेकर गोमतीनगर तक का उनका सफर बेहद खास रहा। जगह-जगह रोडशो, झांकियां और पुष्पवर्षा के बीच रथ पर सवार शुभांशु शुक्ला का भव्य अभिनंदन किया गया। सीएमएस स्कूल में उनके सम्मान में विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की भीड़ ने हिस्सा लिया। पूरा लखनऊ गर्व और उत्साह के साथ अपने सपूत के स्वागत में डूबा नजर आया।
Indian Astronaut & Group Captain #ShubhanshuShukla arrives in Lucknow.
Deputy CM Brajesh Pathak receives him on behalf of UP Government at the airport.#ISRO #IndianAstronaut #Lucknow #UttarPradesh@CMOfficeUP @PibLucknow @isro pic.twitter.com/NimOll3ERQ
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 25, 2025
एयरपोर्ट पर हुआ भव्य अभिनंदन
सुबह जैसे ही Astronaut Shubhanshu Shukla लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, वहां उनका स्वागत करने के लिए भारी जनसमूह जुटा। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्वयं उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मेयर सुषमा खर्कवाल और कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों ने अंतरिक्ष यात्री की पोशाक पहनकर उन्हें सम्मानित किया। शुभांशु शुक्ला के परिजन इस दौरान भावुक नजर आए। भीड़ में शामिल लोगों ने “भारत माता की जय” और “शुभांशु शुक्ला जिंदाबाद” के नारों से माहौल को देशभक्ति में रंग दिया।
गोमतीनगर में रथयात्रा और सम्मान समारोह
एयरपोर्ट से Astronaut Shubhanshu Shukla का काफिला गोमतीनगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की ओर बढ़ा। रास्ते भर G-20 चौराहे समेत कई स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगे लेकर उनका अभिनंदन किया। रथ पर सवार होकर उन्होंने लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा, भव्य स्वागत झांकियां और देशभक्ति गीतों के बीच लखनऊ की सड़कों पर उत्सव का माहौल नजर आया। सीएमएस स्कूल में उनके लिए आयोजित कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी।
नेताओं के संदेश और शहर का गर्व
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, “आज लखनऊ का बेटा और भारत का गौरव शुभांशु शुक्ला का स्वागत करते हुए पूरा शहर गर्वित है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान में नई ऊंचाइयों को छुआ है।”
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि Astronaut Shubhanshu Shukla ने भारत की ताकत को अंतरिक्ष तक पहुंचाकर पूरे देश का मान बढ़ाया है। मेयर सुषमा खर्कवाल ने उन्हें लखनऊ की शान बताया और पूरे शहर की ओर से शुभकामनाएं दीं।