आकाश आनंद के ससुर ने मायावती से मांगी माफी…फेसबुक पोस्ट के ज़रिए किया आग्रह

BSP नेता आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ ने बसपा सुप्रीमो मायावती से माफी मांग ली है. मतलब अब पार्टी में उनकी घरवापसी हो सकती है.

Mayawati

Mayawati : BSP सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ ने खुद से जुड़े सभी विवादों को विराम देते हुए माफी मांग ली है। आपको बता दें कि मायावती ने कुछ समय पहले अशोक सिद्धार्थ को अपनी पार्टी से निकाल दिया था। इसी को लेकर अशोक सिद्धार्थ का एक पोस्ट भी सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है।

पोस्ट में अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि मैं अपने हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि वह मुझे माफ कर दें। वहीं उन्होंने आगे से फिर कभी ऐसी गलती न करने की बात कही। और किसी के लिए सिफारिश नहीं करने का वादा किया। इसी के साथ माफी मांगते हुए खुद को पार्टी में वापस लेने का आग्रह किया है।

अशोक सिद्धार्थ ने की फेसबुक पोस्ट

मायावती के भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ ने माफी मांगते हुए अपने फएसबुक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं, अशोक सिद्धार्थ, पूर्व राज्यसभा सांसद, निवासी ज़िला फर्रुख़ाबाद, बहुजन समाज पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता, अपने हृदय की गहराइयों से बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं, तथा कई बार लोकसभा व राज्यसभा सांसद रहीं, माननीया बहन कु. मायावती जी को नमन करता हूं व चरण वंदन करता हूं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में खतरे से नीचे आ रहा यमुना का पानी…

पार्टी कार्यों के दौरान मुझसे जो भी त्रुटियां हुई हैं — चाहे वे जानबूझकर हुई हों या अनजाने में, या फिर कुछ भटके हुए लोगों के बहकावे में आकर — उन सबके लिए मैं बहन जी से हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं। बहन जी ने अपने जीवन की हर सांस, इस देश के करोड़ों दलितों, वंचितों और उपेक्षित वर्गों के अधिकारों व सम्मान के लिए समर्पित की है। उनके संघर्ष, त्याग और दूरदृष्टि को मैं पूर्ण निष्ठा से स्वीकार करता हूं और वचन देता हूं कि भविष्य में ऐसी कोई गलती दोहराई नहीं जाएगी।

Exit mobile version