अखिलेश यादव ने जेब से निकाल कर इकरा हसन को दिया सौ का नोट, जानें कैराना की लेडी सांसद ने ‘नेग’ पर क्या कहा

समाजवादी पार्टी की कैराना से सांसद इकरा हसन का मंगलवार (26 अगस्त) को जन्मदिन था। इस मौके पर लखनऊ के ताज होटल में केक काटा गया।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। यूपी की राजनीति में इकरा हसन बड़ा नाम हैं। इकरा जब भी कुछ बोलती हैं लोग सुनते हैं। जब इकरा गरजती हैं तो विपक्षी दल के नेता भी चौकन्ने हो जाते हैं। इकरा के बयान जब सोशल मीडिया पर आते हैं तो वह जमकर गदर काटते हैं। इसी के चलते अखिलेश यादव उन्हें पार्टी का खेवनहार कहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा यूपी की राजधानी लखनऊ में सामने आया। कैरान की लेडी सांसद के जन्मदिन पर अखिलेश यादव ने केक मंगवाया। केक खिलाकर सपा चीफ ने इकरा को सौ का नोट भी दिया।

शामली से सपा सांसद इकरा हसन देश की राजनीति में बड़ा नाम बनकर उभरी हैं। इकरा हसनज ब बोलती हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी भी उन्हें सुनते हैं। अखिलेश यादव भी इकरा हसन पर बहुत विश्वास करते हैं। इकरा को सपा प्रमुख पार्टी की बड़ी कमान दिए हुए हैं। इकरा को डिंपल यादव का भी साथ हर वक्त मिलता है। शिवपाल यादव भी इकरा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सपा को मजबूत कर रहे हैं। ऐसे में इकरा हसन के कुछ वीडियो और सोशल मीडिया में वायरल हुए, जिन पर यूजर्स कमेंट लिखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल शामली से सपा सांसद इकरा हसन का 26 अगस्त को जन्मदिन था। लखनऊ के पांच सितारा होटल ताज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धूमधाम से बर्थडे मनाया। अचानक मिले इस सरप्राइज को देखकर इकरा हैरान रह गईं। अखिलेश ने उनको 100 रुपये गिफ्ट भी दिया। पैसे मिले तो सांसद शरमा गईं। डिंपल यादव और जया बच्चन ने मिलकर केक कटवाया। इस मौके पर मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज भी नजर आईं। केक काटकर सभी सांसद एक स्वर में इकरा हसन को हैप्पी बर्थडे विश किया।

इस मौके पर मौजूद सांसदों ने तालियां बजाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसी बीच, अखिलेश यादव ने 100 रुपए का नोट निकाला और इकरा को जन्मदिन पर गिफ्ट किया। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। दरअसल इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी लखनऊ पहुंचे थे। इस मौके पर ताज होटल में समाजवादी पार्टी का जमावड़ा हुआ। इस दौरान जया बच्चन, प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान बर्क समेत कई सांसद मौजूद थे। बैठक चल रही थी, तभी अचानक एक वेटर ने टेबल पर केक लाकर रख दिया।

केक देखते ही वहां मौजूद लोग हैप्पी बर्थडे इकरा हसन चिल्लाने लगे। इकरा हसन ने जन्मदिन की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए सभी का आभार जताया है। उन्होंने लिखा, ’मेरे जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव एवं पार्टी के सभी सम्मानित सांसदों एवं नेताओं द्वारा जो स्नेह, आशीर्वाद और प्यार मुझे मिला। ‘उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपका यह विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, जो मुझे समाज और जनता की सेवा के लिए और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद यूं ही बना रहे, मैं खुदा से यही कामना करती हूं।

इस बीच, सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा है ‘अभी कुछ दिनों पहले बहुत लोग इकरा हसन के मुद्दे पे ख़ामोशी की बात समाजवादी पार्टी के लिये बोल रहे थे। उनसे कहना चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी एक परिवार है और परिवार का चाहे छोटा कार्यकर्ता हो या बड़ा नेता सबका सम्मान होता है पार्टी सबके लिये लड़ती है। आज इकरा हसन लखनऊ आई हुई थी उनका जन्मदिन था उनके जन्मदिन का केक खुद आदरणीय डिंपल भाभी जी ने कटवाया और सामने खड़े बधाई दे रहे थे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी और बहुत सारे सांसद

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने आगे लिखा कि ‘ये केवल समाजवादी पार्टी मे ही संभव है क्यूंकि समाजवादी पार्टी एक परिवार है परिवार हर एक सदस्य के सुख दुख मे साथ खड़ा रहता है। इकरा के जन्मदिन की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें लोग सपा की लेडी सांसद को बर्थडे पर बधाई दे रहे हैं। कैराना और शामली में भी इकरा का सपा कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन मनाया। सपा के बड़े नेताओं की तरफ से भी इकरा को बधाई दी गई।

 

Exit mobile version