‘भारत में हो सकते हैं नेपाल जैसे हालात’, वोट चोरी और असुरक्षा पर फूटा अखिलेश का गुस्सा

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश यादव ने सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही हाल रहा तो भारत में भी नेपाल जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav vote theft: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला। अखिलेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोकतंत्र की हत्या वोट चोरी के जरिए होती रही तो भारत में भी नेपाल जैसे हालात खड़े हो सकते हैं। उन्होंने अयोध्या चुनाव का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वहां बाहरी लोगों की मदद से वोटों की लूट हुई। अखिलेश बोले—”जनता जब जागेगी तो सबक सिखाना भी जानती है।” इसके साथ ही उन्होंने यूपी में महिलाओं की असुरक्षा और डिजिटल गिरफ्तारियों को लेकर सरकार को घेरा। किसानों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में अखिलेश ने पंजाबी गीत लॉन्च कर सरकार को कड़ी चेतावनी दी।

लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला

Akhilesh Yadav ने सरकार और चुनाव आयोग को घेरते हुए कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता है, लेकिन सत्ता के लिए वोट चोरी करके उसे दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, “अगर ये सिलसिला चलता रहा तो हालात हमारे पड़ोसी नेपाल जैसे हो जाएंगे, जहां जनता सड़कों पर उतर आई।” अखिलेश का आरोप था कि अयोध्या में चुनाव के दौरान वोटरों की चोरी हुई और बाहर से लोग बुलाकर परिणाम प्रभावित किया गया।

किसानों के बीच दिखा अखिलेश का तेवर

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले Akhilesh Yadav ने किसान आंदोलन के शहीद किसानों के परिजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सिख समुदाय की मौजूदगी ने माहौल को भावुक बना दिया। खुद सिख पगड़ी बांधकर पहुंचे अखिलेश ने एक पंजाबी गीत लॉन्च किया और कहा—”किसानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, उनके बलिदान ने इतिहास लिख दिया है।” इस मौके पर उन्होंने इशारों-इशारों में सरकार को चेतावनी दी कि किसान और जनता जब साथ आते हैं तो किसी सत्ता को टिकने नहीं देते।

यूपी में असुरक्षित महिलाएं और डिजिटल गिरफ्तारियां

Akhilesh Yadav ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने कहा कि यूपी आज महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है। “यहां न सिर्फ अपहरण होते हैं, बल्कि अब तो डिजिटल गिरफ्तारियां भी आम हो गई हैं। अपराधियों के मामले में यूपी नंबर वन बन चुका है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ आंकड़ों को छिपाने में लगी है, लेकिन हकीकत यह है कि महिलाएं सबसे ज्यादा डरी हुई हैं।

विदेश नीति पर तंज

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार की विदेश नीति को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता पड़ोसियों से शांति और रिश्ते बेहतर करना होनी चाहिए, लेकिन बार-बार असफलताओं ने भारत की छवि को चोट पहुंचाई है। “सोशल मीडिया के इस जमाने में कोई बात छिपती नहीं है, लोग सब देख रहे हैं,” अखिलेश बोले।

Land Scam:मुजफ्फरनगर में बड़ा भूमि घोटाला उजागर, SDM सस्पेंड,सरकारी जमीन को निजी नाम पर दर्ज करने का मामला

Exit mobile version