मिल्कीपुर में Akhilesh Yadav ने किया बड़ा खुलासा, मामा के चलते CM Yogi Adityanath को मिला UP में ठिकाना

Akhilesh Yadav in Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव की जनसभा, बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर बोला जुबानी हमला।

Akhilesh Yadav’s rally in Milkipur: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। ऐसे में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिल्कीपुर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर तीखा जुबानी हमला बोला। महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेक योगी सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएमयोगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि योगी हमे परिवारवादी कहते हैं। मैं उन्हें बता दूं कि यदि गोरखपुर में सीएम योगी के मामा नहीं होते तो यूपी में वह नहीं होते। हम तो पुरे उत्तर प्रदेश को अपना परिवार मानते हैं।

मिल्कीपुर में भी महाकुंभ हो रहा है

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव मंच पर उपस्थित सभी नेताओं का स्वागत किया। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने सबकी नौकरी छीन ली। अजित प्रसाद यहां से जीतकर जा रहे हैं। बीजेपी ने जान बूझकर चुनाव नहीं होने दिया। जब से भारतीय जनता पार्टी अयोध्या हारी है तब से उन्हें नींद नहीं आ रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ की ही तरह मिल्कीपुर में भी महाकुंभ हो रहा है। ये माहकुंभ समाजवादियों का महाकुंभ हो रहा है। ये महाकुंभ साम्प्रदयिकता को चुनौती देता है। इस बार के चुनाव में बीजेपी हार रही है।

तो सीएम योगी आज यूपी में नहीं होते

अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि ये तो बीजेपी के लोग भी जानते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी के नहीं हैं। वो बीजेपी वालों के भी नहीं हैं। वो सिर्फ परिस्थितियों के अनुसार काम कर रहे हैं। अगर गोरखपुर वाले मामा नहीं होते तो सीएम योगी आज यूपी में नहीं होते। मामा के कारण उनका कद बड़ा। सीएम योगी हम समाजवादियों को परिवारदवादी बताते हैं, जबकि हकीकत है कि सबसे ज्यादा परिवार के लोग बीजेपी में हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रही है। इसके लिए अफसरों की तैनाती की जा चुकी है। अफसरों में पीडीए के लोग नहीं हैं।

अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में विकास के नाम पर लोगों से जमीनें छीनी और लोगों को मुआवजा नहीं दिया है। 2027 के विधानसभा चुनाव में जब सपा की सरकार बनेगी तो हम अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अयोध्या में खरीदी गई जमीनों की सूची जारी कर दें तो पता चल जाएगा कि सबसे बड़ा भूमाफिया कौन है?। सबसे बड़े भूमाफिया बीजेपी के लोग ही हैं। अयोध्या में फाइव स्टार होटल बनाने के लिए जमीन ली गई पर गरीबों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया।

CM योगी गूगल पर सर्च करना नहीं जानते 

अखिलेश यादव ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री योगी गूगल पर सर्च करना नहीं जानते हैं। अगर जानते हों तो गूगल पर महाकुंभ टाइप करें पता चल जाएगा कि कितनी जगह भगदड़ मची है। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में अभी भी अपने परिवारजानो को ढूंढ रहे हैं। जिन्होंने दवा किया था कि हम 100 करोड़ लोगों के स्नान का इंतजाम किये हैं लेकिन सरकार कुछ लोगों को भी स्नान नहीं करा पायी। सबको महाकुंभ से खदेड़ दिया गया। सरकार कोई स्नान नहीं करा पायी।

तो उन्होंने कहा कि ‘ढोंग’ कर रहे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो घटना अयोध्या में हुई है कोई कल्पना नहीं कर सकता है। बेटी के साथ जो हुआ उस पर सांसद अवधेश प्रसाद भावुक हुए तो उन्होंने कहा कि ‘ढोंग’ कर रहे हैं। अरे! हम समाजवादी हैं हमे दुख होता है। अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में सपा जीत रही है। 2027 में जनता समाजवादियों की सरकार बनाने जा रही है। हमारी सरकार बनी तो सबके साथ न्याय होगा।

Exit mobile version