अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य से हुई डील का किया खुलासा, सीएम योगी को कम्युनल बता मचा दिया तहलका

अखिलेश यादव ने सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य को लेकर दिया बड़ा बयान, अंतरराष्ट्रीय शायर प्रो वसीम बरेलवी से की मुलाकात, दिल्ली ब्लास्ट पर भी बोले सपा प्रमुख।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली ब्लास्ट के बाद देश गुस्से में है। लोग सफेद कॉलर टेरर से खौफजदा हैं। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सफेद कॉलर टेरर के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाए हुए है तो अब इसबार बयानबाजी भी शुरू हो गई। अखिलेश यादव भी दुखी हैं और देश के दुश्मनों को सबक सिखाए जानें की मांग करहे है। साथ ही बीजेपी पर भेदभाव का आरोप लगा सत्तधारी दल को घेर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा बरेली में देखने को मिला। यहां सपा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शायर प्रो. वसीम बरेलवी से उनके घर पर जाकर मिले। शायर ने ऑन-बान और शान के साथ अखिलेश यादव का स्वागत किया। अंतरराष्ट्रीय शायर प्रो. वसीम बरेलवी ने इस मौके पर कहा, अखिलेश को अपनों से राजनीतिक संस्कार ही नहीं सामाजिक, वैचारिक संस्कार भी मिले हैं, तभी हमारा मान बढ़ाने हमारे घर चले आए। फिर कहते हैं, ‘सूरज की निगाह में कुछ जर्रे आ जाती हैं, तो जर्रे भी चमकने लगते हैं। सपा प्रमुख भी बोले। पहले उन्होंने शाल पहनाकर उनका अभिनंदन किया। फिर कहा, विश्व विख्यात शख्सियत से मिलना सम्मान की बात है।

अंतरराष्ट्रीय शायर प्रो. वसीम बरेलवी से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि लंबे समय से मिलने की इच्छा थी, जो अब पूरी हुई। अखिलेश और प्रोफेसर वसीम ने कमरे में बैठकर चर्चा भी की। दरअसल, दिल्ली ब्लास्ट को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। शायर भी इस कायरना हरकत पर गमगजा हैं और शायरी के जरिए दुख का इजहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय शायर प्रो. वसीम बरेलवी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान दर्दभरी शायरी गुनगुनाई। उन्होंने कहा दूर तक हाथ में कोई पत्थर न था, फिर भी हम जाने क्यूं सर बचाते रहे… आखिर यह खौफ फिजा में क्यूं घुला। इस खौफ के साथ कब तक जिया जाएगा। उन बम बनाने वालों से बदकिस्मत और कौन है, जो जीने की जगह मौत का सामान तैयार कर रहे हैं। जिसे सुनकर सपा प्रमुख की आंख भर रही। शायर यही नहीं रूके उन्होंने शायरना अंदाज में सपा प्रमुख का स्वागत किया। उन्होंने कहा तुम आ गए हो तो कुछ चांदनी सी बातें हों, जमीं पर चांद कहां रोज-रोज उतरता है… जिसे सुनकर अखिलेश यादव मुस्कराए और शुक्रिया कहा।

शायर से मुलाकात के बाद अखिलेश यादच नैनीताल हाईवे स्थित होटल में बहेड़ी के सपा विधायक अताउर रहमान की बेटी के शादी समारोह में शिरकत की। सपा मुखिया ने होटल में प्रेसवार्ता भी की। उन्होंने कहा कि शादी के बहाने बहुत सारे लोगों से मिलने का मौका मिल जाता है। समाजवादी लोग ऐसे समारोह में जाते हैं। स्कूलों में वंदे मातरम को अनिवार्य किए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि योगी जी की जब कुर्सी हिल जाती है तो वह कम्युनल हो जाते हैं। सीएम योगी बांटने वाली राजनीति करते हैं। केशव प्रसाद मौर्य से हुई मुलाकात के बारे में अखिलेश ने बताया कि पटना में एयरपोर्ट पर जाते समय उन्होंने मुझसे कहा था कि वह बहुत जल्दी सीएम बनने जा रहे हैं। जब उन्हें लगता है, उनकी कुर्सी हटा दी जाएगी तो उनकी भाषा बदल जाती है। उन्हें इतिहास से कोई लेना देना नहीं है, बस उन्हें डिवीजन करना है। जबकि सपा विजन के साथ जा रही है। सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी सिर्फ भेदभाव की राजनीति कर रही है। समाजवादी लोग एक करने का कार्य करते हैं। समाजवादी लोग ही बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेंगे।

दिल्ली ब्लास्ट पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो हमारा आजादी का प्रतीक है, वहां पर ब्लास्ट हो जाता है। वहां कितने प्रधानमंत्री ने झंडा फहराया है। वहां ऐसी घटना होगी। शहर में 26 सितंबर हुए बवाल पर कहा कि बरेली में जो कुछ हुआ, वो प्रशासन की नाकामी है। बरेली के डीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के जिलाधिकारी कटहरी में बीजेपी के जिलाध्यक्ष बनकर काम कर रहे थे। जब अधिकारी बीजेपी के बन जाएं। आयोग बीजेपी का हो जाए तो सोचो लोकतंत्र कैसे मजबूत होगा। सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा के लोग भगवान से ऊपर हैं। इकाना स्टेडियम भगवान का नाम है, उसका नाम बदल दिया। कभी मुख्यमंत्री ने एक बिजली का कारखाना लगाया है, किया क्या बिजली महंगी कर दी। गरीब शादी ब्याह कैसे करे। गरीब सोना नहीं खरीद सकता। बीजेपी वाले भूमाफिया हैं। सोना और जमीन ले रहे हैं। शाहजहांपुर जिले में हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर अखिलेश बोले कि बुलडोजर संस्कृति को कोई स्वीकार नहीं कर सकता। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि बुलडोजर संस्कृति नहीं है। इससे समाधान नहीं हो सकता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कई अधिकारी अगर बेईमानी नहीं करते तो परिणाम दूसरा होता। बीजेपी की दिल्ली में सरकार नहीं होती। जो जिम्मेदार लोग हैं, वहीं अन्याय करेंगे तो लोकतंत्र कैसे मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हमारे लोग सीसीटीवी बनकर निगरानी करेंगे। पीडीए प्रहरी बनकर नजर रखेंगे। बता दें, बिहार चुनाव को लेकर भी सपा प्रमुख की तरफ से बयान आया है। उन्होंने कहा है कि हार की समीक्षा की जाएगी। एसआईआर को लेकर भी चर्चा होगी। हम यूपी में एसआईआर का विरोध करते हैं। एसआईआर बीजेपी का हथियार है। अखिलेश यादव ने कहा कि हम पूरी ताकत के साथ लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। समाजवादी लोग सड़क से लेकर संसद में एसआईआर के मुद्दे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।

 

Exit mobile version