लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। यूपी विधानसभा चुनाव 2027 से पहले सूबे में एक और सियायी महासंग्राम को लेकर मंथन शुरू हो गया है। प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में शुमार अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आने वाले दिनों में उपचुनाव होगा। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने खास प्लान तैयार किया है। खुद अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में 2 घंटे तक सपा फ्रंटल की बैठक की। इस बैठक में शिवपाल यादव, सपा सांसद अवधेश प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीटिंग में मिल्कीपुर के अलावा आगामी विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
अखिलेश यादव ने की बैठक
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर खास प्लान बनाया गया। साथ ही अखिलेश यादव ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद मिल्कीपुर उपचुनाव पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा, ‘मिल्कीपुर में सपा की जीत सुनिश्चित है। मुख्यमंत्री 6 बार वहां जा चुके हैं। क्या वोट का बोरा लेकर गए हैं?। मिल्कीपुर की जीत 2027 विधानसभा चुनाव का रास्ता तय करेगी और अखिलेश यादव दूसरी बार यूपी के सीएम बनेंगे।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया का आह्वान
मिल्कीपुर पर कब्जा बरकरार रखने के लिए सपा ने पूरी ताकत झोक दी है। सपा सूत्रों के मुताबिक, बूथ स्तर पर संपर्क के लिए टीमें लगा दी गई हैं। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया का भी आह्वान किया जाएगा कि उसके लोग यहां चुनाव की कवरेज के लिए आएं। सपा सूत्रों का कहना है कि इस बार सपा की कोशिश रहेगी की देश-दुनिया के प्रमुख मीडिया हाउस यहां चुनाव कवरेज के लिए आएं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कह चुके हैं कि दुनिया को पता लगना चाहिए कि यहां चुनाव में क्या होता है। हालांकि इस पूरे मामले पर सपा की तरफ से अधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया।
कुछ इस तरह से बोले अखिलेश
सपा कार्यालय में बैठक के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी नकारात्मक राजनीति करती है। दूसरे दलों और नेताओं को बदनाम करती है। इसके लिए मोटा बजट भी खर्च करती है। उसकी प्रवृत्ति तानाशाही भरी है, लेकिन इतिहास गवाह है हर तानाशाह को अपमानित होकर ही जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र और संविधान विरोधी काम करती है। चुनावों में पुलिस-प्रशासन को अपने पक्ष में अनुचित इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ईमानदारी से कार्य करें।
बीजेपी का रास्ता विनाशकारी
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जातीय जनगणना नहीं होने देना चाहती है। समाजवादी पार्टी संविधान, लोकतंत्र बचाने और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रही है। सपा नए विजन और लोगों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में बिजली उत्पादन दोगुना किया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाकर देश का सबसे बेहतरीन हाईवे दिया। मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराकर एमबीबीएस की सीटें बढ़ाईं। बीजेपी सरकार ने राजनीतिक द्वेष भावना के चलते तमाम विकास कार्य रोक दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सराकर बिजली समेत तमाम सार्वजनिक संस्थाओं को निजी हाथों में सौप रही है। बीजेपी का रास्ता विनाशकारी है।