भाजपा नेता पर बरसीं चप्पलें! सड़क पर मारपीट के बाद थाने में हाई-वोल्टेज ड्रामा, थाने में मां ने तानी चप्पल!

अलीगढ़ में भाजपा नेता गौरांग तिवारी और एक युवती के बीच बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। पुलिस दोनों को थाने ले गई, जहाँ युवती की माँ ने नेता पर चप्पल तान दी। इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Aligarh

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता गौरांग तिवारी और एक युवती के बीच बीच सड़क पर हुई मारपीट ने राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। रविवार दोपहर देहलीगेट थाना क्षेत्र के घुड़ियाबाग इलाके में हुए इस विवाद के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहाँ स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई। थाने के भीतर युवती और उसकी माँ ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित माँ द्वारा भाजपा नेता पर चप्पल उठाने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया है और शिकायतों के आधार पर कानूनी जांच शुरू कर दी है।

सड़क से थाने तक पहुंचा हाई-वोल्टेज ड्रामा

घटना के अनुसार, Aligarh भाजपा नेता गौरांग तिवारी अपने कुछ साथियों के साथ घुड़ियाबाग मोहल्ले से गुजर रहे थे, तभी उनका आमना-सामना पुरानी परिचित एक युवती से हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच कहासुनी गाली-गलौज और फिर मारपीट में तब्दील हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Aligarh पुलिस ने बीच-बचाव किया और दोनों को थाने ले आई।

असली ड्रामा तब शुरू हुआ जब थाने के भीतर गौरांग तिवारी को कुर्सी पर बैठा देख युवती का पारा चढ़ गया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस सत्ता के दबाव में नेता को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है। युवती ने थाना प्रभारी के कक्ष में ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया और नेता को खरी-खोटी सुनाई। इसी बीच युवती की माँ ने अपना आपा खो दिया और चप्पल निकालकर गौरांग की ओर तान दी। महिला पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।

पुराना है विवादों का नाता

जांच में सामने आया है कि गौरांग तिवारी और उक्त युवती के बीच विवाद कई वर्षों से चला आ रहा है। युवती पहले भी गौरांग के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज करा चुकी है। फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और अभद्रता के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

Aligarh पुलिस की कार्रवाई

देहलीगेट थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हो गई है और घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वायरल वीडियो और मौके पर मौजूद गवाहों के बयानों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

अंतरिक्ष में चूका इसरो का ‘अन्वेषा’: PSLV-C62 मिशन फेल, मिशन के साथ ही 16 उपग्रह हुए खाक

Exit mobile version