Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Aligarh: बेटी की डिलीवरी के लिए पैसे जुटाने ठेकेदार के साथ शहर गई थी

Aligarh: बेटी की डिलीवरी के लिए पैसे जुटाने ठेकेदार के साथ शहर गई थी महिला, अचानक हुई मौत, परिवार ने वीडियो कॉलिंग से किए अंतिम दर्शन

उत्तर प्रदेश: इसे मजबूरी कहें या फिर खराब किस्समत, जिस बेटी की डिलीवरी के लिए पैसे जुटाने मां दर-दर भटक रही थी, वो उसी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई. मामला पश्चिम बंगाल का है. दरअसल, वह अपनी बेटी की डिलीवरी के लिए पश्चिम बंगाल से दूसरे शहर में काम की तलाश में आई थी. धक्के खाकर वह अलीगढ़ पहुंची जहां जेएन मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान महिला की मौत हुई थी.

जिसके बाद मानव उपकार संस्था ने अंतिम संस्कार से पहले वीडियो कालिंग के जरिए बेटी को मां के अंतिम दर्शन करा दिए, आर्थिक तंगी की वजह से बेटी ने कदम रोक दिए थे. मानव उपकार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मां की मौत हो गयी थी. फिर 16 नवंबर को शव पुलिस को सौंप दिया गया था, महिला के पास से मोबाइल मिला था.

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी मौत

जिसमें एक नंबर बेटी विपली बर्मन पत्नी चांडाल बर्मन का था, जब बेटी से बात की गई तो महिला की पहचान बुलबुली पत्नी स्व विपुल बर्मन निवासी शिघुलकुशी जिला कुश विहार (पश्चिम बंगाल) के रूप में हो पाई. विपली ने बताया कि उसकी मां नोएडा के एक ठेकेदार हाशिम के साथ उसकी डिलीवरी के पैसे कमाने गई थी. इसी दौरान वह बीमार पड़ गई थी. वह पति चंदन के साथ मायके में रहती है और कोई भाई-बहन भी नहीं है.

खराब फ्रीजर की वजह से फूला हुआ था शव

विपली ने बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि अलीगढ़ आकर मां का अंतिम संस्कार कर सकें. मानव उपकार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विष्णु कुमार ने बताया कि, 72 घंटे पूरे होने पर पोस्टमार्टम के बाद प्रदर्शनी मैदान स्थित मुक्तिधाम में शव के अंतिम संस्कार की तैयारी संस्था की ओर से की गई. इस मामाले को लेकर विपली ने एक पुलिस कांस्टेबल के मोबाइल पर बात की और अपनी मां के अंतिम दर्शन करने के लिए कहा.

बेटी ने वीडियो कॉलिंग के जरिए किए अंतिम दर्शन

फिर वीडियो कॉलिंग के जरिए अंतिम दर्शन करवाए गए, महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस के फ्रीजर में रखवा दिया गया. विष्णु कुमार ने बताया कि जब शव को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया तो तेज बदबू आ रही थी. बताया जा रहा था कि खराब फ्रीजर की वजह से शव में से दुर्गंध आ रही थी और शरीर फूला हुआ था. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा 26 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – स्कूल मैनेजर की युवती के साथ अश्लील whatsapp video call रिकॉडिंग, पैसे न देने पर सैक्स वर्कर्स के ग्रुप ने किया Viral, मचा हड़कंप

Exit mobile version