उत्तर प्रदेशः राज्य में बदमाशों के खिलाफ एक बार फिर से अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले में एंटी रोमियो प्रभारी द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए महिलाओं व बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है. दरअसल, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कॉलेज जाने वाली एक छात्रा के साथ मनचले युवक एक सप्ताह से छेड़खानी कर रहा था.
इतना ही नहीं, गुरुवार की शाम ई-रिक्शा से घर जाते समय छात्र से अपशब्दों का प्रयोग करते हुए युवक ने छात्रा के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत छात्रा ने महिला थानाध्यक्ष व एंटी रोमियो प्रभारी से की. जिसके बाद महिला थानाध्यक्ष ने युवक पर निगरानी रखते हुए उसे पहितीपुर मार्ग के पास से छेड़खानी करते पकड़ लिया. इसके बाद एंटी रोमियो प्रभारी ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के बाजारों व स्कूलों में जाकर छात्राओं, महिलाओं व बच्चों को जागरूक किया.
इस दौरान एंटी रोमियो प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया, कि अगर उनके साथ कोई आपराधिक घटना घटती है या वे कहीं भी कोई आपराधिक घटना होते देखते हैं तो इसकी सूचना डायल 112 पर तुरंत करें. जिससे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार करेगी. इसके अलावा, एंटी रोमियो प्रभारी द्वारा महिलाओं से यह भी कहा गया कि अब उन्हें जो बताया जा रहा है, वह केवल अपने तक ही सीमित न रहे.
घटनाओं को रोकने के लिए एंटी रोमियो प्रभारी ने दिए ये निर्देश
एंटी रोमियो प्रभारी ने आगे कहा कि यह जानकारी अपने सभी परिजनों के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों व परिचितों को भी बताएं. इससे जब महिलाएं और बच्चियां जागरूक होंगी और अपराध करने वाले को पकड़ा जाएगा तो महिलाओं और बच्चियों पर होने वाली आपराधिक घटनाओं के आंकड़े अपने आप कम होने लगेगा. एंटी रोमियो प्रभारी ने क्षेत्र का दौरा किया और आसपास की महिलाओं व युवतियों को भी जागरूक किया. महिलाओं की सहायता के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें – MP: चायवाले ने बीच सड़क पर रोकी BJP विधायक की गाड़ी, बोला- साहब मेरे बकाया 30 हजार रुपए दे दो