UP Car Accident : खालिस्तानी आतंकवादियों के शव ले जा रही एम्बुलेंस का हुआ भीषण एक्सीडेंट

संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों के शव लेकर जा रही एंबुलेंस यूपी में हादसे का शिकार हो गई है। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।

UP Car Accident
UP Car Accident : उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज यानी बुधवार को जानकारी दी कि पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ के तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शवों को पंजाब ले जा रही एक एम्बुलेंस को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात रामपुर बाईपास पर हुई, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद शवों को दूसरे वाहन में स्थानांतरित कर दिया गया।
रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात पीलीभीत से शवों को पंजाब ले जा रही एक एम्बुलेंस को रामपुर बाईपास पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस से तीनों शवों को निकालकर सुरक्षित दूसरे एम्बुलेंस में स्थानांतरित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी तक, अटल बिहारी वाजपेयी को 100वीं जयंती पर कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में सोमवार को पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे। ये आतंकवादी गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल थे।

Exit mobile version