Amethi Murder Case : अमेठी कांड पर मायावती बोली – दोषियों के साथ पुलिस वालों पर…’, राहुल ने सांसद को मिला दिया कॉल

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया। इस घटना पर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। ​उन्होंने कहा कि सरकार को दोषियों और वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि अपराधियों में भय न बना रहे।

amethi, Mayawati, Rahul

Amethi Murder Case : उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक दिल दहला देने वाली घटना उजागर हुई है। जहां के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर शिक्षक और उनके पूरे परिवार को गोली मार दी।

इस हमले में शिक्षक, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बृहस्पतिवार को अमेठी की इस घटना पर अब राजनीतिक मोर्चा भी सतर्क होता हुआ नज़र आ रहा है और लगातार एक के बाद एक बड़े- बड़े राजनेताओं के बयान आने भी शुरु हो गए हैं।

मायावती ने पुलिसवालों पर साधा निशाना

उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर दिए गए अपने बयान में इस घटना को अत्यंत दुखद और चिंताजनक बताया है तथा आग्रह किया है कि सरकार को दोषियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाने चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार सदस्यों की एक साथ की गई बर्बर हत्या की घटना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। उन्होंने मांग की कि सरकार को दोषियों और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए ताकि अपराधी बेखौफ न रह सकें।

यह भी पढ़ें : Amethi हत्याकांड पर पुलिस की बड़ी लापरवाही! बदमाशो ने घर में घुसकर दलित परिवार को गोलियों से भून डाला, सीएम योगी बोले- एक भी नहीं बख्शा जाएगा

राहुल ने मामले को लेकर सांसद से की बात

राहुल गांधी ने केएल शर्मा से इस मामले की पूरी जानकारी ली है। सूत्रों के अनुसार, ​राहुल गांधी ने कहा, “किशोरी जी, हम पीड़ित दलितों के साथ हैं। आप उन्हें न्याय दिलाने में जुट जाएं। अगर आपको न्याय नहीं मिलती दिखे, तो किशोरी जी, मुझे बताइए, मैं खुद पीड़ित के लिए आ जाऊंगा।”​

चर्चा है कि राहुल गांधी अमेठी का दौरा भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि अमेठी का गांधी परिवार के साथ पुराना रिश्ता रहा है, और राहुल गांधी यहां से सांसद रह चुके हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी की स्मृति ईरानी के खिलाफ गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को टिकट दिया था, और केएल शर्मा ने यहां से स्मृति ईरानी को हराया था।

 

Exit mobile version