Amethi News : अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में 3 अक्टूबर 2024 को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें दलित शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और उनकी दो मासूम बेटियों की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात में सुनील कुमार, जो एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे, उनकी 4 साल की बेटी लाडो और डेढ़ साल की बेटी सृष्टि भी शामिल थीं। पुलिस ने इस घटना को लूटपाट से नहीं जोड़ा और इसके पीछे व्यक्तिगत रंजिश या कोई अन्य वजह होने की संभावना जताई है।
CM योगी ने दिए दोषियों को पकड़ने के सख्त निर्देश
घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे अक्षम्य करार दिया और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। फिलहाल, यूपी एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें हत्यारों की तलाश में लगी हुई हैं.
पहले भी दी गई है जान से मारने की धमकी
बता दें, कि टीचर की पत्नी पूनम ने 18 अगस्त 2024 को एक आदमी जिसका नाम चंदन वर्मा है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. केस की एफआईआर कॉपी के मुताबिक रायबरेली के अस्पताल में जब वह अपनी बेटी का इलाज कराने पहुंची तब उनके साथ चंदन वर्मा अश्लीलता पर उतर आए. सिर्फ इतना ही नहीं विरोध करने पर थप्पड़ भी बरसाए और उसे मारने तक कि धमकी भी दी. एफआईआर कॉपी से स्पष्ट होता है कि पहले भी चंदन उन्हें मारने की कोशिश कर चुका है. पहले ही पूनम चंदन ने स्टेटमेंट दी थी की “अगर भविष्य में कुछ अनहोनी होगी तो उसका जिम्मेदार चंदन होगा.
Amethi एसपी अनूप सिंह का बयान आया सामने
अमेठी एसपी का कहना है की पूरे परिवार को गोली मारी गई है. पुलिस तुरंत उन्हें अस्पताल ले गई थी, लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लूटपाट सामने नहीं आयी है और पुरानी एफ़.आई.आर के मुताबिक भी जांच चल रही है.