Amethi News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे से पहले जिले में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार सुबह प्रशासन ने यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह को उनके घर में हाउस अरेस्ट कर दिया जिससे राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है। शुभम सिंह ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया है।
उन्होंने बताया कि वह जगदीशपुर क्षेत्र के कौशल परिवार में हाल ही में गंगा नदी में डूबने से मृत तीन लोगों के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे। शुभम ने कहा, “मैं शोक संतप्त परिवार से मिलने जा रहा था लेकिन प्रशासन ने मुझे रोक दिया। यह लोकतांत्रिक अधिकारों का स्पष्ट हनन है।”
शुभम ने भाजपा सरकार (Amethi News) पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी-योगी सरकार शासन के बल पर गुंडागर्दी कर रही है। अमेठी की जनता यह सब देख रही है और आगामी चुनाव में इसका जवाब वोट के जरिए देगी।” उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की।
यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए अमृत से कम नहीं शीशम, कई बीमारियों का है समाधान
दूसरी ओर स्मृति ईरानी रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जगदीशपुर क्षेत्र के पालपुर गांव पहुंचीं। इस गांव में बीते रविवार को चंद्र कुमार कौशल (60), बाल चंद्र कौशल (42) और अर्याश (13) की गंगा नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्मृति ईरानी ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। स्मृति ईरानी के इस दौरे और प्रशासन की कार्रवाई ने अमेठी में सियासी माहौल को और गरमा दिया है।