Amethi : ईयरफोन लगाकर गाना सुनने में थे मस्त…ट्रेन की चपेट मेंं आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो युवकों की जान चली गई।​ शनिवार सुबह, प्रमोद यादव और रोहित विश्वकर्मा नाम के दो युवक शौच के लिए जा रहे थे, तभी वे प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Amethi

Amethi : ​गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-वाराणसी रेल खंड के ऐंधी गांव के निकट दो युवकों की ट्रेन से कुचलकर दुखद मौत हो गई।​

जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार सुबह हुई, जब दोनों युवक शौच के लिए बाहर निकलते समय रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे और अचानक ट्रेन(Amethi) की चपेट में आ गए। इस कारण दोनों की असमय निधन हो गया, जिससे उनके परिवार वाले बेहद दुःखी और रो रहे हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि एक सूचना मिलने पर गौरीगंज कोतवाली पुलिस लखनऊ-वाराणसी रेल खंड के ऐंधी गांव में पहुंची, जहां रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े मिले। ​उनकी ट्रेन की चपेट में आने के कारण मौत हुई थी।​ शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा तैयार किया गया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : टाटा इलैक्ट्रॉनिक्स के मैन्मेंयुफैक्चरिंग प्लांट में लगी भीषण आग

​एक मृतक की पहचान प्रमोद यादव (28) पुत्र सोवरन यादव, निवासी गुरेला, थाना तंबौर, जनपद सीतापुर के रूप में की गई है।​ वहीं, दूसरे मृतक युवक का संबंध लखीमपुर जनपद से है और उसके नाम एवं पते की पुष्टि की जा रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक ऐंधी गांव में बन रहे अनाज गोदाम में टीन शेड लगाने के काम के लिए आए थे।

Exit mobile version