Amethi Road Accident: शव ले जा रही एम्बुलेंस की मछली लदी पिकअप से भीषण टक्कर, 5 की मौत, 1 घायल

उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार सुबह एम्बुलेंस और मछली लदी पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Amethi

Amethi Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक एम्बुलेंस और मछली लदी पिकअप वैन की जबरदस्त भिड़ंत में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस हरियाणा के नूंह से बिहार के समस्तीपुर जा रही थी, जिसमें शव के साथ मृतक के परिजन भी सवार थे। हादसा उस वक्त हुआ जब एम्बुलेंस चालक को झपकी आ गई और वह सामने चल रही पिकअप से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

शव लेकर जा रही थी एम्बुलेंस, झपकी बनी हादसे की वजह

यह भीषण दुर्घटना Amethi जिले के बाजार शुकुल क्षेत्र में रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस हरियाणा के नूंह जिले से बिहार के समस्तीपुर जिले में स्थित वारिसनगर थाना क्षेत्र के पुरनाही गांव जा रही थी। इस एम्बुलेंस में समस्तीपुर निवासी अशोक शर्मा का शव लाया जा रहा था। परिवार के चार सदस्य और दो अन्य लोग एम्बुलेंस में मौजूद थे। हादसे के वक्त एम्बुलेंस के सामने मछली लदी एक पिकअप वैन चल रही थी, तभी अचानक एम्बुलेंस चालक को झपकी आ गई और एम्बुलेंस का बैलेंस बिगड़ने से वह पिकअप में जा घुसी।

मौके पर 5 लोगों की मौत, एक घायल अस्पताल में

Amethi हादसे की सूचना मिलते ही Amethi पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस और पिकअप दोनों के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक टक्कर में एम्बुलेंस के दो चालकों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुरनाही गांव के निवासी शंभू राय गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस कर रही जांच, शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

Amethi के एएसपी शैलेंद्र सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों में अशोक शर्मा के परिजन और एम्बुलेंस स्टाफ शामिल हैं। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर नींद और थकान की स्थिति में वाहन चलाने के खतरों की ओर ध्यान दिला दिया है।

Mathura हादसा: अवैध खुदाई के चलते गिरे 6 मकान, 15 मजदूरों के दबे होने की आशंका, सीएम योगी ने दिए रेस्क्यू के आदेश

Exit mobile version