NH-9 Accident:अमरोहा में तेज रफ्तार कार डीसीएम से भिड़ी, वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टरों की मौके पर दर्दनाक मौत

एनएच-9 पर तेज रफ्तार कार डीसीएम से टकरा गई, जिससे वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के चार MBBS डॉक्टरों की मौके पर मौत हो गई। कार में शराब की बोतलें मिलने पर नशे की आशंका जताई गई है।

amroha nh9 accident mbbs doctors car crash venkateshwara university interns killed

MBBS Doctors Killed in NH-9 Accident: अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर देर रात एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार अचानक सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के चार MBBS डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में पुलिस भी वहां पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद कार में फंसे चारों डॉक्टरों के शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये चारों युवा डॉक्टर यूनिवर्सिटी से MBBS पूरा करने के बाद वहीं इंटर्नशिप कर रहे थे।

कार से शराब की बोतलें और चिप्स के पैकेट मिले

पुलिस की शुरुआती जांच में यह संकेत मिला है कि हादसे के समय कार तेज रफ्तार में थी। इसके अलावा, कार के अंदर शराब की बोतलें और चिप्स के पैकेट मिलने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि डॉक्टरों ने नशा किया हो सकता है। हालांकि, इस बारे में अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम और विस्तृत जांच के बाद ही होगी।

मृतकों की पहचान और घटनाक्रम

हादसे में जिन चार डॉक्टरों की मौत हुई, उनके नाम अर्णव चक्रवर्ती, आयुष शर्मा, श्रेष्ठ पंचोली और सपतारसी दास बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ये चारों दोस्त देर रात कार से हाईवे की तरफ घूमने निकले थे। यूनिवर्सिटी से कुछ ही किलोमीटर दूर उनकी कार डीसीएम से जा भिड़ी और चारों की तुरंत मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजीव त्यागी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2020 बैच के छात्र थे सभी डॉक्टर

चारों डॉक्टर 2020 बैच के छात्र थे और अमरोहा स्थित वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई कर रहे थे। वर्ष 2024 में पढ़ाई पूरी करने के बाद वे इस समय यूनिवर्सिटी में ही इंटर्नशिप कर रहे थे। रोज की तरह रात में घूमने निकले ये चारों दोस्त कुछ ही दूरी पर हादसे का शिकार हो गए।

Exit mobile version