AMU में शुरू हुआ AI डिप्लोमा: साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल मार्केटिंग में भी मिलेंगे अवसर, जानिए कैसे लें प्रवेश

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र में जुलाई से शुरू हो रहे हैं तीन नए डिप्लोमा कोर्स: छात्रों को मिलेगा कम फीस में करियर संवारने का सुनहरा मौका

AMU

AMU AI diploma: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) अब डिजिटल युग की मांगों को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए शानदार अवसर लेकर आया है। विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (Centre for Distance and Online Education – CDOE) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल मार्केटिंग जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू करने का ऐलान किया है। जुलाई से शुरू हो रहे इन कोर्सेज की सबसे खास बात है—इनकी बेहद किफायती फीस, मात्र ₹14,000।

AI और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ते अवसरों को देखते हुए यह पहल देशभर के छात्रों के लिए वरदान साबित हो सकती है, खासकर उन युवाओं के लिए जो सीमित संसाधनों में करियर बनाना चाहते हैं। विश्वविद्यालय को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी से सभी आवश्यक स्वीकृति मिल चुकी है, जिसके तहत यह कोर्स जुलाई सत्र से ऑफलाइन मोड में शुरू होंगे।

डायरेक्टर ने दी अहम जानकारी

AMU केंद्र के निदेशक डॉ. मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी ने बताया कि “आज के डिजिटल युग में सरकार डिजिटल प्रोग्राम्स को बढ़ावा दे रही है और ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारे छात्र भी इस दौड़ में पीछे न रहें। AI और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में डिप्लोमा कोर्स उन्हें वैश्विक नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे। हमने इनकी फीस मात्र ₹14,000 रखी है ताकि हर वर्ग के छात्र इसे कर सकें।”

उन्होंने यह भी बताया कि पहले ही छात्रों में इन कोर्सेज को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग जानकारी के लिए संपर्क कर रहे हैं।

ये होंगे डिप्लोमा कोर्स:

  1. डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
  2. डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी
  3. डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग

डॉ. अंसारी ने AI कोर्स के बारे में विस्तार से बताया कि इसमें छात्रों को डिजिटल लॉजिक, कंप्यूटर आर्किटेक्चर, मशीन लर्निंग जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे जिससे उनकी टेक्नोलॉजिकल समझ विकसित हो और वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें।

AMU AI डिप्लोमा: प्रवेश प्रक्रिया और मुख्य बातें

CDOE: एक भरोसेमंद शिक्षा केंद्र

AMU का दूरस्थ शिक्षा केंद्र 1987 से लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। वर्तमान में केंद्र में 19 कोर्स संचालित हो रहे हैं और लगभग 8,644 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। प्रवेश की प्रक्रिया बेहद सरल है और छात्र www.cdoeamu.ac.in वेबसाइट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

केंद्र का पता: CDOE, एएमयू, शमशाद मार्केट, अनूपशहर रोड, अलीगढ़ (सुलेमान हॉल के सामने)

भारत में दूरस्थ शिक्षा की पृष्ठभूमि

भारत में दूरस्थ शिक्षा की शुरुआत 1962 में दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई थी। इसका उद्देश्य उन छात्रों को सशक्त बनाना था जो पारंपरिक शिक्षा में भाग नहीं ले सकते थे। आज यही उद्देश्य AMU जैसे संस्थान आगे बढ़ा रहे हैं ताकि हर वर्ग के युवा को शिक्षा और तकनीक का समान अवसर मिल सके।

AI, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल मार्केटिंग जैसे कोर्स आज के समय की मांग हैं और AMU जैसे प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा इनकी शुरुआत कम फीस में होना एक साहसिक और प्रेरणादायक कदम है। यह पहल न केवल छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगी, बल्कि भारत को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने में भी योगदान देगी।

मेरठ में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से 3 छात्राएं लापता, स्कूल प्रशासन और बीएसए पर लापरवाही के आरोप
Exit mobile version