Apple COO Sabih Khan: भारत की मिट्टी में जन्मे और अमेरिका में अपनी मेहनत से पहचान बनाने वाले सबीह खान को टेक्नोलॉजी की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, एप्पल का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से निकलकर सिलिकॉन वैली तक का उनका सफर हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। यह नियुक्ति न केवल सबीह की प्रतिभा की पहचान है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वैश्विक स्तर पर भारतीय मूल के लोग नेतृत्व की अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। सबीह की कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को दुनिया के मंच पर साकार करना चाहते हैं। यह भारत की वैश्विक पहचान और योगदान का जीवंत उदाहरण है।
एप्पल की कमान संभालेंगे सबीह खान
मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान को एप्पल का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वे कंपनी के मौजूदा सीओओ जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो इस वर्ष सेवानिवृत्त हो रहे हैं। टिम कुक की अगुवाई वाली इस टेक दिग्गज कंपनी में पिछले तीन दशकों से सबीह कार्यरत हैं और अब वे ऑपरेशन्स की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे।
सबीह का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा के बाद उनका परिवार सिंगापुर और फिर अमेरिका चला गया। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली और RPI से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया। उन्होंने 1995 में एप्पल जॉइन किया था।
सप्लाई चेन का मास्टरमाइंड
Apple COO सबीह खान को टिम कुक ने “सप्लाई चेन का मास्टरमाइंड” बताया है। उन्होंने एप्पल की सप्लाई चेन को न केवल व्यवस्थित किया, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबिलिटी कार्यक्रमों में भी क्रांतिकारी बदलाव लाए। उनके नेतृत्व में एप्पल ने नई मैन्युफैक्चरिंग तकनीकों को अपनाया, अमेरिका में निर्माण को बढ़ावा दिया और कंपनी के कार्बन फुटप्रिंट को 60% तक घटाया।
उनकी रणनीतिक सोच और वैश्विक दृष्टिकोण ने एप्पल को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया। टिम कुक ने कहा कि सबीह एक शानदार रणनीतिकार हैं, जिन्होंने एप्पल को वैश्विक स्तर पर मजबूती दी है।
जेफ विलियम्स को सम्मान, टीम को नया नेता
Apple COO सबीह खान इस महीने के अंत तक अपना पदभार ग्रहण करेंगे। जेफ विलियम्स, जिनका एप्पल में योगदान अतुलनीय रहा है, रिटायरमेंट तक डिजाइन टीम और एप्पल वॉच की देखरेख करते रहेंगे। उनके जाने के बाद, डिजाइन टीम सीधे सीईओ टिम कुक को रिपोर्ट करेगी।
भारतीयों की वैश्विक पहचान
Apple COO सबीह खान की सफलता यह दर्शाती है कि भारतीय प्रतिभा वैश्विक कंपनियों में निर्णायक भूमिका निभा रही है। यह नियुक्ति न केवल मुरादाबाद बल्कि पूरे भारत के युवाओं को यह विश्वास दिलाती है कि मेहनत, शिक्षा और लगन से दुनिया की कोई भी ऊंचाई छूई जा सकती है। एप्पल जैसी कंपनियों में भारतीय नेतृत्व का बढ़ता प्रभाव भारत की तकनीकी शक्ति और वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रतीक बन चुका है।