उत्तर प्रदेश में एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आपको बता दें, बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को एसटीएफ ने सोमवार को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सात माह से फरार चल रहा था। योगी सरकार के मंत्रीमंड़ल से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान खान समेत अन्य लोगों की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
सभी की गिरफ्तारी लखनऊ से की गयी
उत्तर प्रदेश एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक प्रमेष कुमार शुक्ल ने बताया कि 21 अप्रैल 2022 को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कथित निजी सचिव अरमान खान और उसके चार साथी फैजी, असगर, विशाल, अमित को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुके है। उन सभी की गिरफ्तारी लखनऊ से की गयी थी। पर उनका एक साथी जिसका नाम मुनव्वर अली था वह तभी से फरार था।
मुनव्वर अपने रिश्तेदार के घर पर रह रहा था
तभी पूलिस को सूचना मिलती है, की मुनव्वर नई दिल्ली कृष्णा कालोनी शाहबाद डेयरी रोहिणी में अपने रिश्तेदार के घर पर रह रहा है। जहां एसटीएफ टीम ने तुरन्त छापेमारी कर मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया। आपको बताते चलें, मुनव्वर और उसके साथी बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर जाल में फसाते थे। उसके बाद पूरा गैंग लाखों रुपया ऐंठ लेते थे।