Attempt to Breach CM Yogi Adityanath’s Security: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों प्रदेश के जिलों के दौरे पर हैं और लगातार विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। बुधवार, 7 अगस्त 2025 को वह मुरादाबाद पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और समीक्षा बैठकें कीं। इसी दौरान उनकी सुरक्षा में एक गंभीर चूक होते-होते रह गई। सीएम योगी रात को मुरादाबाद के सर्किट हाउस में ठहरे हुए थे। इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति फर्जी पहचान पत्र और फर्जी पास के साथ अंदर घुसने की कोशिश करने लगा। उसने अपने गले में “किशन लाल” नाम का एक आईडी कार्ड लटका रखा था और वह UP 21 DD 5940 नंबर की गाड़ी से पहुंचा था। कार पर विधायक का स्टिकर और विधान भवन का पास भी चिपका हुआ था, जिससे वह असली लग रहा था।
जब सुरक्षा कर्मियों ने मांगा पास, खुल गया राज
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब उससे पास मांगा, तो उसने वही फर्जी पास दिखा दिया। जांच के दौरान जब सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि असली किशन लाल पहले ही अंदर जा चुके हैं, तो फर्जीवाड़े की पोल खुल गई। असली किशन लाल को मौके पर बुलाया गया और तब जाकर मामला साफ हुआ कि जो व्यक्ति सामने खड़ा है, वह नकली है। इस बीच, वह संदिग्ध शख्स पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। उसने अपने ड्राइवर को तुरंत गाड़ी बढ़ाने का इशारा किया और मौके से फरार हो गया। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक ही नाम से दो अलग-अलग पास कैसे जारी हो सकते हैं? अगर समय रहते मामला न पकड़ा जाता, तो सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक हो सकती थी।
सीएम के रात्रि विश्राम पर प्रशासन पूरी रात अलर्ट मोड में
मुख्यमंत्री के मुरादाबाद रुकने की वजह से पूरा प्रशासनिक अमला चौकन्ना था। वह दोपहर लगभग दो बजे शहर पहुंचे थे, जिसके बाद सर्किट हाउस के आसपास का क्षेत्र पूरी तरह छावनी में बदल गया था।
शाम होते ही जिले के सभी आला अधिकारी हरकत में आ गए। थानों को निर्देश दिया गया कि वे रातभर गश्त करें और किसी भी संदिग्ध पर नजर रखें। सर्किट हाउस में रात दस बजे तक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का आना-जाना लगा रहा। सीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए पुलिस टीमों की शिफ्ट बदलकर नई टीमें तैनात कर दी गई थीं।
मुख्यमंत्री जैसे वीआईपी की सुरक्षा में थोड़ी सी भी चूक गंभीर हो सकती है। मुरादाबाद में फर्जी पास के जरिए अंदर घुसने की कोशिश एक बड़ा संकेत है कि सुरक्षा व्यवस्था में और सख्ती की ज़रूरत है।