Golgappa Mishap in Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक बेहद अजीब घटना सामने आई है, जहां एक महिला का सिर्फ एक बड़ा गोलगप्पा मुंह में डालने की कोशिश करना ही भारी पड़ गया। जैसे ही उन्होंने मुंह थोड़ा ज्यादा खोला, उनका जबड़ा अचानक डिस्लोकेट हो गया और फिर बंद ही नहीं हो सका। इस घटना से परिवार के साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी घबरा गए। यह घटना दिबियापुर थाना क्षेत्र के गौरीकिशनपुर ककोर गांव की रहने वाली इंककला देवी, उम्र लगभग 50 वर्ष, के साथ हुई।
वह अपनी भतीज-बहू की डिलीवरी के सिलसिले में परिवार के साथ औरैया जिला अस्पताल के पास ठहरी हुई थीं। सुबह बच्चों ने गोलगप्पा खाने की जिद की, तो पूरा परिवार पास के ठेले पर पहुंच गया। इंककला देवी ने जैसे ही एक बड़ा बतासा उठाया और मुंह पूरा खोला, उनका जबड़ा अचानक खुला का खुला रह गया। गोलगप्पा आधा मुंह के अंदर और आधा बाहर अटक गया। उन्होंने कई बार मुंह बंद करने की कोशिश की, लेकिन जबड़ा लॉक हो चुका था।
परिवार में मौजूद सावित्री देवी ने बताया, “पहले हमें लगा कि दीदी मजाक कर रही हैं, लेकिन तुरंत ही वो दर्द से रोने लगीं। उनका मुंह बिल्कुल बंद नहीं हो रहा था। हम सब तेजी से उन्हें अस्पताल लेकर भागे।”
डॉक्टर भी रह गए हैरान
औरैया जिला अस्पताल में मौजूद डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि महिला का जबड़ा पूरी तरह अपनी जगह से खिसक गया था। कई बार कोशिश के बावजूद भी जबड़े को वापस सही स्थिति में नहीं लाया जा सका, इसलिए उन्हें तुरंत सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया। डॉक्टर का कहना था कि ऐसा मामला उन्होंने अपने करियर में पहली बार देखा है।
किसे रखते सावधानियां
विशेषज्ञों के अनुसार, जिन लोगों को जबड़े में दर्द, क्लिक की आवाज या मुंह पूरा न खुलने की समस्या रहती है, उन्हें कभी भी जोर लगाकर मुंह खोलने से बचना चाहिए। बड़े आकार का खाना एक साथ मुंह में डालना जोखिम भरा हो सकता है।
परिजन दहशत में, गोलगप्पा वाला भी सहमा
इस अचानक हुई दिक्कत के बाद परिवार के लोग काफी घबराए हुए हैं। इंककला देवी अभी भी ठीक से मुंह बंद नहीं कर पा रही हैं और दर्द की शिकायत कर रही हैं। वहीं, गोलगप्पा बेचने वाला ठेला संचालक भी इस अनोखी घटना से डर गया है। स्थानीय लोग इसे अब तक की सबसे हैरतअंगेज घटनाओं में से एक बता रहे हैं।
