कब बनेगी अयोध्य मस्जिद? लाखों-करोड़ों मिला चंदा… शहाबुद्दीन रजवी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड पर लगाया बड़ा आरोप

बरेली से आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अयोध्या में मस्जिद बनाने के नाम पर कुछ नहीं किया।

Ayodhya Masjid

Ayodhya Masjid: बरेली से आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अयोध्या में मस्जिद बनाने के नाम पर कुछ नहीं किया और लाखों-करोड़ों रुपये का चंदा लिया, लेकिन इसका कोई हिसाब नहीं दिया जा रहा।

मौलाना शहाबुद्दीन ने बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी (Ayodhya Masjid) पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने मस्जिद मामले में अब तक सिर्फ कौम को गुमराह किया है। उन्होंने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड से चंदे का हिसाब मांगते हुए 6 दिसंबर को भाईचारे की अपील की। मौलाना ने यह भी कहा कि हर मस्जिद में मंदिर खोजने की कोशिश करने के पीछे साम्प्रदायिक ताकतें काम कर रही हैं।

यह भी पढ़े: UP Politics: बसपा नेता ने बेटे की शादी सपा विधायक की बेटी से कराई, बसपा नेता पार्टी से निष्कासित

 

Exit mobile version