Awadhesh Prasad Crying : अयोध्या में दलित युवती की हत्या के मामले में गहरी नाराजगी जताते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फूट-फूटकर रोते हुए न्याय की मांग की। फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि वह इस मामले को लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के सामने उठाएंगे। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिलता, तो वह इस्तीफा दे देंगे।
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद हुआ भावुक बयान
अवधेश प्रसाद ने इस मामले को लेकर पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात की थी, और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था। सपा सांसद ने इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि वह अपनी पूरी ताकत से इस मामले में न्याय की लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन यदि ऐसा नहीं हो सका, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
यह जघन्य अपराध बेहद दुःखद हैं।
अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां, सरदार पटेल वार्ड में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है।
यह सरकार इंसाफ नही कर सकती। pic.twitter.com/aSvI3N74Kl
— Awadhesh Prasad (@Awadheshprasad_) February 2, 2025
“हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकाम हो रहे हैं”
अवधेश प्रसाद ने भावुक होते हुए कहा, “हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकाम हो रहे हैं। इतिहास हमें क्या बताएगा?” उन्होंने सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की और यह भी कहा कि इस मामले में कोई भी सजा नहीं मिलती, तो उनकी उम्मीदें टूट जाएंगी। इस भावुक बयान ने वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया।
यह भी पढ़ें : टैक्स में तगड़ी राहत, किसानों से लेकर गिग वर्कर्स तक को मिले फायदे, जानिए पॉइंट्स में
अवधेश प्रसाद का यह बयान इस संवेदनशील मामले में सरकार की भूमिका पर सवाल खड़ा करता है, और यह भी दिखाता है कि देश में दलित समुदाय के खिलाफ बढ़ते अपराधों के प्रति नेताओं का गुस्सा और असंतोष कितना गहरा हो सकता है।