Ayodhya Rape Case :CM योगी से मुलाकात, अयोध्या में ताबड़तोड़ कार्रवाई, चौकी और थानाध्यक्ष निलंबित, गैरकानूनी संपत्ति की जांच शुरू

Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सख्त कार्रवाई किसी भी पार्टी के अपराधी के खिलाफ होगी। इसके अलावा, उन्होंने आर्थिक मदद करने का भी आदेश दिया।

Ayodhya Rape Case

Ayodhya Rape Case : अयोध्या के भदरसा इलाके में हुई सामूहिक बलात्कार की पीड़िता की मां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद पुलिस और प्रशासनिक सिस्टम में अचानक हलचल मच गई। केस दर्ज करने में देरी और तत्काल कार्रवाई न करने पर चौकी इंचार्ज और थाना इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं मुख्य आरोपी मोईद की संपत्ति की जांच शुरू हो गई है।

विकासपुर विधायक अमित चौहान पीड़ित लड़की को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी (Ayodhya Rape Case) आदित्यनाथ से मिले थे। शुरुआत से पीड़ित के साथ खड़ी सोशल वर्कर मंजू निषाद भी उनके साथ गईं। उनके मुताबिक, मुख्यमंत्री ने पहले पूरी घटना के बारे में पूछा जिसमें उन्होंने केस दर्ज करने में हुई देरी के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधी से सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो। साथ ही उन्होंने आर्थिक मदद देने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जानकारी ली

इस पर सोशल वर्कर मंजू निषाद ने कहा कि माननीय जी ने हमसे पूछा कि क्या हुआ, पूरी घटना बताई। उन्होंने कहा कि केस कब दर्ज हुआ। हमने कहा देर शाम को, हम सुबह 11 बजे से लेकर देर शाम तक बैठे रहे। हमने कहा कि देर हो जाएगी लेकिन बिना केस दर्ज कराए नहीं जाएंगे। हमारे विधायक जी थे, उन्होंने सब कुछ बताया। उन्होंने तुरंत आर्थिक मदद के लिए एक पत्र टाइप करवा दिया। कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई होगी, चाहे अपराधी किसी भी पार्टी का हो।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के साथ ही अयोध्या में कार्रवाई शुरू हो गई। सीएम (Ayodhya Rape Case) योगी की पीड़िता की मां से मुलाकात के कुछ देर बाद ही पुरकालंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता दोनों को सस्पेंड कर दिया गया। आरोप है कि घटना के बाद इन लोगों ने तत्काल कार्रवाई नहीं की और घंटों केस दर्ज करने में देरी की।

अयोध्या रेप केस में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज

बता दें कि पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री को इस बारे में बताया था। वहीं मुख्य आरोपी मोईद की संपत्तियों की जांच भी शुरू हो गई है। राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाइश शुरू कर दी है। आरोप है कि इन लोगों ने तालाब और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया है।

 

 

 

 

Exit mobile version