न्यूज वन इंडिया, ब्यूरो रिपोर्ट: अयोध्या (Ayodhya News) के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद उपचुनावों से ठीक पहले मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। अजीत प्रसाद के खिलाफ पुलिस ने अपहरण, बंधक बनाने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में एक सिपाही समेत 10-15 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। जमीन खरीद फरोख्त के मामले में कमीशन को लेकर पूरा मामला सामने आया है। इस मामले में मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
अजीत प्रसाद के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR
इस मामले में पूराकलंदर के पलिया निवासी रवि तिवारी ने शिकायत दर्ज करवाई है। रवि की मध्यस्थता में शीतला ने अजीत प्रसाद औऱ लालबहादुर के नाम बैनामा कराया। बयाना के तौर पर उन्होंने शीतला प्रसाद को एक लाख रुपए दिए।
आरोप है कि जमीन का बैनामा होने के बाद राजनीतिक प्रभाव दिखाकर अजीत एक लाख रुपए वापस लेना चाहते हैं। इसके लिए अजीत प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने रवि तिवारी पर पिस्तौल तानी और मारते पीटते गाड़ी से कुछ दूर ले गए और फिर तहसील तिराहे पर छोड़ दिया।
इस मामले के सामने आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है। अवधेश प्रसाद ने अपने बेटे पर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए इसे मिल्कीपुर उपचुनाव से जोड़ दिया है। वहीं बीजेपी ने इस मामले के सहारे एक बार फिर से सपा पर हमला बोला है। बीजेपी के मुताबिक सपा नेताओं का असली चेहरा यही है।
क्या फंसेगी मिल्कीपुर सीट?
मिल्कीपुर (Ayodhya News) की सीट वैसे भी हॉटसीट बनी हुई है क्योंकि इस सीट की कमान खुद सीएम योगी ने अपने हाथों में संभाली है। लोकसभा चुनाव के बाद सीएम चार बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं ऐसे में इस सीट पर सभी नजरे हैं ऐसे में अजीत प्रसाद के बहाने शुरु हुआ आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच सियासत और ज्यादा गरमानी तय है। क्योंकि अजीत प्रसाद पर लगे आरोप बेहद संगीन हैं और चुनाव तक अगर ये मुद्दा गरमाया रहा तो इसका असर मिल्कीपुर के नतीजों पर भी दिखना तय है।